Tecno Pova 2 स्मार्टफोन में दमदार बैटरी के अलावा साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके अलावा फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है. इसकी बिक्री 5 अगस्त से शुरू होगी.
बजट फोन के लिए पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Tecno ने Samsung के मुकाबले अपना नया फोन Tecno Pova 2 भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में 7,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इससे पहले सिर्फ सैमसंग ने इतनी बड़ी बैटरी अपने फोन में दी थी. कंपनी के Galaxy F62 में 7,000mAh की बैटरी दी गई थी. वहीं अब टेक्नो ने इतनी ही बड़ी बैटरी वाला फोन 15 हजार से भी कम की कीमत में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसके स्पेसफिकेशंस.
ये है कीमत
Tecno Pova 2 स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये तय की गई है. वहीं इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये हैं स्पेसिफिकेशंस
Tecno Pova 2 स्मार्टफोन में 6.9 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड HiOS पर काम करेगा. परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर हीलियो G85 an Octacore प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6 GB रैम 128 GB स्टोरेज दी गई है.
कैमरा
अगर फोटोग्राफी की बात करें तो Tecno Pova 2 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसके अलावा 2MP मैक्रो लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी
Tecno Pova 2 की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,000mAh की दमदार बैटरी है, जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. टेक्नो का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने के बाद कई दिन तक यूज की जा सकती है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Samsung Galaxy F62 से होगी टक्कर
Tecno Pova 2 का भारत में Samsung Galaxy F62 से मुकाबला होगा, क्योंकि इस फोन में भी 7,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की सुपर OMLED डिस्प्ले दी गई है. फोन 6GB, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. ये फोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें 7 नैनोमीटर प्रोसेस टेक्नोलॉजी से लैस Exynos 9825 प्रोसेसर का यूज किया गया है. फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F62 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.