GADGETS

Xiaomi का यह 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन भारत में चौथी बार हुआ महंगा, यहां जानें नई कीमत

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi Note 10 Price Hike: स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी (Xiaomi) ने अपने शानदार डिवाइस रेडमी नोट 10 (Redmi Note 10) की कीमत में चौथी बार इजाफा किया है। इससे पहले भी स्मार्टफोन की कीमत में तीन बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेडमी नोट 10 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा हैंडसेट में Snapdragon 678 प्रोसेसर मिलेगा।

Redmi Note 10 की नई कीमत

कंपनी ने रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये का इजाफा किया है। बढ़ोतरी के बाद अब इस स्मार्टफोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,499 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,499 रुपये हो गई है। यह डिवाइस नई कीमत के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लिस्ट है।

Redmi Note 10 के फीचर्स

रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन में 6.43 इंच के एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz और ब्राइटनेस 1100 निट्स है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 678 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, यह डिवाइस Android 11 बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Redmi Note 10 का कैमरा

Redmi Note 10 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48MP का Sony IMX582 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मिलेगा।

Redmi Note 10 की बैटरी और कनेक्टिविटी

पावरबैकअप के लिए Redmi Note 10 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे। वहीं, यह डिवाइस साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top