LIC IPO: सरकार LIC का इश्यू मौजूदा फिस्कल ईयर खत्म होने से पहले लाने वाली है। वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराद ने इसकी जानकारी दी। सरकार ने मर्चेंट बैंकर्स और लीगल एडवाइजर्स की नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए हैं। LIC का इश्यू देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा।
LIC का इश्यू सरकार के विनिवेश कार्यक्रम के लिए काफी अहम है। इसलिए सरकार चाहती है कि इसे मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में ही लाया जाए।
Read More:-दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट्स के मुनाफा बरसाने वाले 9 शेयर्स, जानियें क्यों और कैसे मिलेगा मुनाफा
सरकार ने फिस्कल ईयर 2021-2022 में 1.75 लाख करोड़ रुपए विनिवेश का टारगेट बनाया है। जबकि अभी तक सरकार विनिवेश से सिर्फ 7,645,70 करोड़ रुपए ही हासिल कर पाई है।
इस साल अपने बजट भाषण में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा था कि इस फिस्कल ईयर में BPCL, एयर इंडिया, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, कंटेनर कॉर्प ऑफ इंडिया, IDBI Bank, BEML, पवन हंस, नीलाचल इस्पात निगम सहित कई दूसरी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने की योजना है।