नई दिल्ली. आज वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार (Share Market) में शुरूआती कारोबार के दौरान जबरदस्त तेजी देखने मिल रही है. BSE का इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 443.96 अंक यानी 0.85% की बढ़त के साथ 52,642.47 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 121.25 अंक यानी कि 0.78% बढ़त के साथ 15,753.35 पर ट्रेड कर रहा है. बता दें कि इससे पहले बुधवार को ईद की वजह से शेयर मार्केट बंद था. इस दिन BSE-NSE पर कोई कारोबार नहीं हुआ.
इन शेयरों में है तेजी
आज शुरूआती कारोबार के दौरान, BSE पर फाइनेंस, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, HDFC Bank, हिन्दुस्तान युनिलीवर, इंफोसिस, ICICI Bank, टाइटन, बजाज फिनसर्व, SBI, एक्सिस बैंक, अल्ट्रा सीमेंट, मारुति, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, रिलायंस, M&M, ITC, LT, टेक महिन्द्रा, HDFC, NTPC, सनफार्मा, बजाज आॅटो, TCS, भारती एयरटेल के शेयर में बढ़त है. वहीं, पावर ग्रिड, एशियन पेंट, एचसीएल टेल और डाक्टर रेड्डी के शेयर में गिरावट देखी जा रही है.
TOP-5 गेनर्स और लूजर्स वाले शेयर
NSE पर आज BAJFINANCE, HINDALCO, WIPRO, JSW STEEL, ONGC के शेयर्स गेनर्स में शामिल है. वहीं, लूजर्स वाले शेयर ASIAN PAINT, POWER GRID, CIPLA, HCLTECH और EICHER MOTOR है.
कैबिनेट की आज अहम बैठक
संसद भवन में आज कैबिनेट की बैठक होगी. SPECIALITY STEEL के लिए PLI SCHEME कोमंज़ूरी मिल सकती है. स्टील शेयरों आज एक्शन बढ़ेगा.
Tatva Chintan Pharma का IPO सुपरहिट
Tatva Chintan Pharma के IPO को बंपर रिस्पॉन्स मिला है।इश्यू 180 गुना भरकर बंद हुआ. इस साल का दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला IPO रहा है. वहीं 27 जुलाई से खुलने वाले Glenmark Life Sciences के IPO का प्राइस बैंड 695 से 720 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.
निफ्टी की 3 कंपनियों के नतीजे आज
पहली तिमाही में BAJAJ AUTO के मुनाफे में 115 परसेंट तो HUL के PROFIT में करीब 10 परसेंट का उछाल मुमकिन है. वही, ULTRATECH के मुनाफे में 75 परसेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है. निफ्टी की इन तीनों के कंपनियों के अलावा BIOCON के नतीजों का आज इंतजार होगा.