MUST KNOW

HDFC EasyEMI Card: 10 हजार से ऊपर के ट्रांजैक्शन अपने आप 9 ईएमआई में कंवर्ट, जानें और फीचर्स

एचडीएफसी बैंक ईजी ईएमआई क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Easy EMI Credit Card) के जरिए PayZapp और SmartBuy पर स्पेंड करने पर 5 फीसदी कैशबैक मिलता है. इसके लिए कम से कम 2000 रुपये का सिंगल ट्रांजैक्शन करना होगा.

नई दिल्ली. कई क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूजर्स को अपने ट्रांजैक्शन को ईएमआई में कंवर्ट कराने  में दिक्कत होती है. वहीं, एचडीएफसी बैंक का ईजी ईएमआई क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Easy EMI Credit Card) में 10 हजार रुपये या इससे ज्यादा के सभी ट्रांजैक्शंस अपने आप 9 माह के लिए ईजी ईएमआई में कन्वर्ट हो जाएंगे. अगर नौकरीपेशा इस कार्ड लेना चाहता है तो उसकी ग्रॉस मंथली इनकम 10000 रुपये से ज्यादा होनी चाहिए. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो मास्टरकार्ड (Mastercard) स्वीकार करते हैं.

कार्ड के खास फीचर्स

>> कार्ड होल्डर को वेलकम बेनिफिट के रूप में मेंबरशिप फीस के पेमेंट करने के बाद 500 कैश प्वाइंट्स मिलता है.

>> 10 हजार रुपये या उससे ज्यादा के सभी ट्रांजैक्शंस अपने आप 9 माह के लिए ईजी ईएमआई में कंवर्ट हो जाते हैं. प्रोसेसिंग फीस 99 रुपये प्लस जीएसटी और ब्याज दर 1.67 फीसदी प्रति माह देनी होती है. ध्यान देने वाली बात है कि गोल्ड, ज्वैलरी और फ्यूल ट्रांजैक्शन अपने आप ईएमआई में कंवर्ट नहीं होते हैं.
>> इस कार्ड के जरिए PayZapp और SmartBuy पर स्पेंड करने पर 5 फीसदी कैशबैक मिलता है. इसके लिए कम से कम 2000 रुपये का सिंगल ट्रांजैक्शन करना होगा. इस कैटेगरी में आप पहले 6 महीने आप अधिकतम 1000 प्रति महीना के हिसाब से कैशबैक पा सकते हैं. इसके बाद हर महीने आप अधिकतम 750 रुपये कैशबैक पा सकते हैं.

Read More ; HDFC Bank ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, कोरोना काल में दरवाजे तक पहुंचेगी ATM वैन

>> सभी ऑनलाइन स्पेंड पर 2.5 फीसदी कैशबैक मिलता है. इसके लिए कम से कम 2000 रुपये का सिंगल ट्रांजैक्शन करना होगा. इस कैटेगरी में आप हर महीने आप अधिकतम 750 रुपये कैशबैक पा सकते हैं.

>> सभी ऑफलाइन स्पेंड और वॉलेट रीलोड करने पर 1 फीसदी कैशबैक प्वाइंट मिलता है. इसके लिए कम से कम 100 रुपये का सिंगल ट्रांजैक्शन करना होगा. इस कैटेगरी में आप हर महीने आप अधिकतम 750 रुपये कैशबैक पा सकते हैं.

>> पेट्रोल पंपों पर कम से कम 400 रुपये की फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. (एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 250 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ)

>> यह कार्ड एनएफसी (NFC) टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है.

कार्ड के चार्जेज

>> इस कार्ड की जॉइनिंग फीस 500 रुपये है.

>> इस कार्ड की रिन्यूअल मेंबरशिप फीस 500 रुपये है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top