Automobile

TVS Apache RTR 160 केवल 23,999 के डाउनपेमेंट पर घर लेकर आए, जानिए पूरा ऑफर

TVS Apache RTR 160 स्पोर्ट्स बाइक को केवल 23,999 रुपये के डाउनपेमेंट पर अपने घर ले जा सकते हैं. वहीं इस बाइक पर आपको 8000 रुपये की सेविंग भी होगी. आपको बता दे टीवीएस मोटर इंडिया ने Apache RTR 160 का अपडेट एडिशन मार्च में लॉन्च किया था.

नई दिल्ली. TVS मोटर इंडिया अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर Apache RTR 160 पर शानदार ऑफर लेकर आई है. जिसमें आप इस स्पोर्ट्स  बाइक को केवल 23,999 रुपये के डाउनपेमेंट पर अपने घर ले जा सकते हैं. वहीं इस बाइक पर आपको 8000 रुपये की सेविंग भी होगी. आपको बता दे टीवीएस मोटर इंडिया ने Apache RTR 160 का अपडेट एडिशन मार्च में लॉन्च किया था. जिसके बाद से ही इस बाइक की खास डिमांड है.  आइए जानते है TVS Apache RTR 160 में क्या कुछ खास है.

दो वेरिएंट में मिलेगी TVS Apache RTR 160 – दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने युवाओं के बीच खासी पसंद की जाने वाली अपनी बाइक अपाचे आरटीआर 160 4वी (Apache RTR 160 4V) का अपग्रेडेड 2021 एडीशन मार्च में लांच किया था. ग्राहकों को यह बाइक दो  वेरिएंट डिस्क ब्रेक वर्जन (Disc Break Version) और ड्रम ब्रेक वर्जन (Drum Break Version) में खरीद सकते हैं. टीवीएस अपाचे के इस अपग्रेडेड मॉडल के डिस्क ब्रेक वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत (Ex-Showroom Price) 1,10,320 रुपये है. वहीं, ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 1,07,270 रुपये रखी गई है.

अपग्रेडेड एडिशन पहले के मुकाबले है थोड़ा हल्‍का – कंपनी का दावा है कि अपाचे आरटीआर 160 4वी का अपग्रेडेड एडिशन अपनी श्रेणी में सबसे ताकतवर है. कंपनी ने अपग्रेडेड एडीशन को पहले के मुकाबले हल्का बनाया है. कंपनी के मुताबिक, पहले के एडीशन के मुकाबले इसका वजन 2 किग्रा कम है. डिस्क वैरिएंट का वजन 147 किग्रा और ड्रम वैरिएंट का वजन 145 किग्रा है. कंपनी ने बताया कि बाइक के 2021 एडीशन में नई डुअल टोन सीट दी गई है. ये कॉर्बन फाइबर पैटर्न पर आधारित है. साथ ही इसमें एलईडी हेडलैंप क्लॉ स्टाइल्ड पोजिशन में है. इससे विजिबिलिटी एरिया बढ़ जाता है.

नए  वेरिएंट में है 5 स्पीड सुपर स्लिक गियर बॉक्स – टीवीएस मोटर के हेड (मार्केटिंग) प्रीमियम मोटरसाइकिल्स मेघश्याम दिघोले ने कहा कि नई 2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी में पॉवर टू वेट रेशियो (0.08 kW/kg) और टॉर्क में बढ़ोतरी से बाइकर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा. पावर के लिए 159.7 सीसी सिंगल सिलिंडर है, जो अधिकतम 17.63PS का पावर दे सकता है. इसकी मैक्सिमम पावर 9250rpm पर 12.97 kW (17.63 PS @ 9250 rpm) है. इसके अलावा मैक्सिमम टॉर्क 14.73 Nm @ 7250 rpm है. अपग्रेडेड एडिशन में 5 स्पीड सुपर स्लिक गियर बॉक्स दिया गया है. वहीं, नए वैरिएंट में रेसिंग टायर्स के साथ रेसिंग डबल-बैरेल इग्जॉस्ट भी है. इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 12 लीटर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top