Katihar: बिहार के कटिहार में कपड़े की धुलाई और इस्त्री को लेकर धोबीपट्टी में विवाद हुआ. धोबीघाट पर मारामारी हुई और वहीं महिला की पीट-पीटकर हत्या कर ही गई. कटिहार नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर धोबीपट्टी में टुनटुन रजक एक कस्टमर से कपड़े इस्त्री करने के काम को 800 रुपए में लिया. लेकिन पड़ोस के ही गोविंद रजक इसका विरोध करने लगे और कहने लगा कि इसी काम को 600 में कर रहे थे.
बस इसी बात को लेकर दोनों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई और देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट होने लगी. वहीं, मारपीट के दौरान सुलोचना देवी बीच बचाओ के लिए पहुंची. यहां गोविंद रजक, किशन रजक, मंजू देवी और ज्योति कुमारी ने सुलोचना देवी की जमकर पिटाई कर दी. इसी के चलते जख्मी सुलोचना को जब इलाज के ले जाया जा रहा था. उस वक्त उसकी मौत हो गई.
इधर, पीड़ित की पुत्री ने कहा कि ‘ हम कस्टमर को 200 रुपए की किफायती दर देकर काम कर रहे थे. वहीं, दूसरे लोग इसी काम के 800 रुपए की डिमांड कर रहे थे. उसने कहा कि ‘कम कीमत पर काम करने की सजा मिली और मां को पड़ोसी ने मिलकर मार डाला.’
एसपी ने कहा कि ‘दो पक्षो में विवाद हुआ था और जख्मी महिला को दूसरे पक्ष ने पीट पीटकर जख्मी कर दिया. वहीं, बेहतर इलाज में भेजे जाने के दौरान महिला की मौत हो गई है. मामले में नामजद अभियुक्त के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.’