MUST KNOW

Jio यूजर्स का मुनाफा ही मुनाफा! 3,899 का itel A23 Pro 4G मिलेगा 3 हजार के बेनिफिट्स के साथ

नई दिल्ली। itel A23 Pro 4G India Launch:

देश की जानी-मानी किफायती फोन निर्माता कंपनी itel ने देश की दिग्गज नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी Jio के साथ मिलकर अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है जिसके तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। itel A23 Pro सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को Reliance Digital Stores, MyJio Stores, Reliancedigital.in से आकर्षक दामों में बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी इस पहल के तहत लाखों ग्राहकों को किफायती दामों में स्मार्टफोन उपलब्ध करवाना चाहती है।

itel A23 Pro की कीमत और ऑफर्स:

itel और Jio मिलकर itel A23 Pro को बेहद आकर्षक 3,899 रुपये में उपलब्ध करवा रही है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन जियो यूजर्स को इसे कम कीमत में खरीदने का मौका मिलेगा। इस ऑफर के तहत Jio नेटवर्क पर डाटा कनेक्टिविटी उपलब्ध रहेगी। itel A23 Pro खरीदने वाले ग्राहकों को Jio की तरफ से 3,000 रुपये की कीमत के फायदे दिए जाएंगे। जियो द्वारा दिए जाने वाले 3,000 रुपये के इन फायदों का लाभ लेने के लिए 249 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करवाना होगा। यह ऑफर जियो के मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों को मिलेगा।

Read More:-Jio लाया Rs. 100 से भी सस्ते Recharge Plans, ग्राहकों को मिलेंगे ये Benefits

सेल की बात की जाए तो itel A23 Pro की सेल पूरे भारत में 1 जून 2021 से शुरू होगी। इस पहल का उद्देश्य फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को स्मार्टफोन में स्विच करवाना है, जिसके साथ में 4G नेटवर्क पर हाई स्पीड नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलेगी। जो ग्राहक फीचर फोन से अपग्रेड होकर आएंगे तो itel A23 Pro उनके लिए पहली टच डिवाइस होगी।

itel A23 Pro के फीचर्स:

itel A23 Pro में 5.0 इंच की डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 480 x 854 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में Quad-core, 1.4 GHz प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10.0 Go Edition पर काम करता है। इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के रियर में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में सॉफ्ट फ्लैश के साथ VGA सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Read More:-Unbelievable! Jio offers unlimited internet, free calling at just Rs 39

इस स्मार्टफोन में 2400mAh की बैटरी दी गई है। डाइमेंशन के मामले में इस स्मार्टफोन की लंबाई 14.5 cm, चौड़ाई 7.4 cm, मोटाई 1 cm और वजन 156 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4जी, वाई फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया जाएगा। इसमें स्मार्ट फेस अनलॉक दिया गया है। इस स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर दिया गया है। यह Sapphire Blue और Lake Blue में उपलब्ध है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top