SOCIAL NETWORKING

चैटिंग करते हुए भी नहीं दिखोगे Online, ये है कमाल की Whatsapp Trick

पॉप्युलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल हम सभी करते हैं। कई बार हम किसी व्हाट्सएप मैसेज को सिर्फ इसलिए नहीं पढ़ते कि कहीं दूसरों को हमारे ऑनलाइन (Online) आने का पता ना लग जाए। या हो सकता है किसी व्यक्ति से तो चैटिंग करना चाहते हैं, लेकिन किसी दूसरे को इसकी खबर नहीं लगने देना चाहते। ऐसी परिस्थिति के लिए हम आपको एक कमाल की व्हाट्सएप ट्रिक (how to chat without showing online in whatsapp) बताने वाले हैं, जिसके जरिए आप व्हाट्सएप चैटिंग करते हुए भी Online नहीं दिखोगे। 

यह है पहला तरीका

– पहले तरीके में हम स्मार्टफोन की नोटिफिकेशन विंडो का इस्तेमाल करने वाले हैं। 
– दरअसल जब भी व्हाट्सएप पर जब भी कोई मैसेज आता है, तो इसका नोटिफिकेशन आपके फोन पर जरूर आता होगा। 
– अगर आप बहुत ज्यादा पुराने फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो मैसेज के नीचे Reply का ऑप्शन भी मिलता होगा। 
– इस ऑप्शन में जाकर आप बिना व्हाट्सएप खोले भी मैसेज का जवाब दे सकते हैं। 
–  ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आपको Last Seen स्टेटस में कोई बदलाव नहीं होगा। 
– यानी दूसरे लोगों को आपको ऑनलाइन आने का पता नहीं लगेगा। 

 इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के मोबाइल डेटा और वाईफाई कनेक्शन को बंद करना होगा।
–  इसके बाद Whatsapp खोलें और उस मैसेज पर जाएं जिसका रिप्लाई करना है। 
–  अपना मैसेज टाइप करें और भेज दें। फिलहाल यह मैसेज सेंड नहीं होगा। 
–  अब व्हाट्सएप को बंद कर दें। 
– स्मार्टफोन के इंटरनेट को फिर से चालू करें। 
– मैसेज खुद-ब-खुद चला जाएगा और आप किसी को ऑनलाइन भी नहीं दिखेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top