भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओड़िशा में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही शिक्षादान प्रक्रिया एक बार फिर प्रभावित हुई है। ऐसे में 9वीं एवं 10वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा होगी या नहीं उसे लेकर अभी भी संशय बरकरार है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण 9वीं एवं 11वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल जाने पर रोक लगा दी गई है। 30 अप्रैल तक उन्हें स्कूल जाने पर पाबंदी लगायी गई है। हालांकि इस साल उनकी परीक्षा होगी या नहीं वह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इस संबन्ध में आज स्कूल एवं जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने कहा है कि सरकार चाह रही है कि 9वीं एवं 11वीं कक्षा के छात्र-छात्रा परीक्षा दें। यदि पूरा कोर्स खत्म नहीं हुआ है, फिर भी सरकार परीक्षा कराना चाह रही है। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय 30 अप्रैल के बाद ही कोरोना की परिस्थिति को देखकर लिया जाएगा। यहां उल्लेखनीय है कि पिछले 8 अप्रैल से 9वीं कक्षा के छात्र-छात्रा स्कूल नहीं जा रहे हैं। 7 अप्रैल को इस संबन्ध में निर्देश जारी किया गया था। राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी अनुदानप्राप्त तथा निजी स्कूलों के लिए यह निर्देशनामा जारी किया गया था। इसके साथ ही हास्टल खाली करने के लिए भी कहा गया है। स्कूल के पदाधिकारी यदि चाहेंगे तो छात्रों का आन लाइन क्लास कर सकते हैं।
यहां उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही मैट्रिक एवं प्लस-2 परीक्षा की तिथि नहीं टाले जाने की घोषणा मंत्री ने की थी। मंत्री ने कहा था कि यदि मैट्रिक एवं प्लस-2 छात्रों के लिए परीक्षा की जो तिथि निर्धारित की गई है, परीक्षा उसी तिथि में होगी। जरूरत पड़ने पर परीक्षा के लिए अधिक केन्द्र बनाएं जाएंगे।