नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सतीश कौल का कोरोना से पीड़ित थेl अब उनका मुंबई में निधन हो गया हैl सतीश कौल ने महाभारत जैसी लोकप्रिय सीरियल में भी काम किया थाl इसके अलावा वह अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार के साथ भी काम कर चुके हैंl सतीश कौल के निधन पर दुख जताते हुए अशोक पंडित ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी हैl
सतीश कौल की माली हालत खराब थीl इसके चलते उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से वित्तीय मदद की भी गुहार लगाई थीl उन्होंने कहा था कि वह दवाइयों और मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैंl सतीश कौल ने महाभारत में भगवान इंद्र की भूमिका निभाई थीl सतीश कौल ने कई फिल्मों में काम किया थाl उन्होंने तीन सौ से ज्यादा पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम किया थाl साथ ही उन्होंने दावा किया था कि कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन से उनकी परिस्थिति बहुत गंभीर हो गई थीl
सतीश कौल ने ‘प्यार तो होना ही था’, ‘आंटी नंबर वन’, ‘विक्रम और बेताल’ जैसी फिल्मों में भी काम किया थाl सतीश कौल पंजाब से मुंबई गए थे और उन्होंने एक्टिंग करना शुरू किया थाl सतीश कौल ने एक इंटरव्यू में अपने दर्शकों का आभार भी जताया था कि उन्होंने उन्हें बहुत प्यार दिया हैl वह जीना चाहते थेl सतीश कौल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पंजाब से मुंबई 2011 में वापस आए हैंl उनका प्रोजेक्ट सफल नहीं हुआ थाl उन्होंने जो भी काम किया वह किसी न किसी कारण रुक गया थाl उनकी एक हड्डी भी फैक्चर हो गई थीl ढाई वर्ष तक वह बिस्तर में पड़े रहेl इसके बाद वह एक वृद्ध आश्रम में 2 वर्षों तक रहेl हालांकि उनकी जीने की चाह बहुत ज्यादा थी।
सतीश कौल काफी लोकप्रिय अभिनेता थेl उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर हैl कई कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी हैl