FINANCE

Interest Rate: ये बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल की FD पर दे रहे हें सबसे ज्यादा ब्याज, जानिए दरें

3 साल में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपोजिट पर यस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा 7.50 फीसदी ब्याज ऑफर कर रही है.

नई दिल्ली. आज भी निवेश की बात करें तो ज्यादातर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit) की सलाह देते हैं. निवेश करने के लिहाज से एफडी (FD) बेहतर विकल्प माना जाता है, जिसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. इसमें सेविंग अकाउंट (Saving Account) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है. वहीं, कई बैंक वरिष्ठ नागरिकों को स्पेशल एफडी स्कीम्स (Senior Citizens Special FD Scheme) की पेशकश करते हैं.

यस बैंक (Yes Bank) और डीसीबी बैंक (DCB Bank) जैसे कुछ बैंक हैं जो वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल में मैच्योर होने वाले एफडी पर अच्छा रिटर्न देते हैं. इन दोनों बैंक का 3 साल के एफडी की ब्याज दर आकर्षक है. बता दें कि बड़े बैंकों के मुकाबले ग्राहकों को एफडी पर ज्यादा ब्याज छोटे बैंक देते हैं.

3 साल के FD पर इतना इंटरेस्ट देते हैं बैंक
3 साल में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपोजिट पर यस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा 7.50 फीसदी ब्याज ऑफर कर रही है. यानी अगर आप यस बैंक में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो 3 साल में यह रकम 1,24,792 रुपये हो जाएगी. इसी तरह डीसीबी बैंक 3 साल के एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज दे रही है. यानी 3 साल में वरिष्ठ नागरिकों का 1 लाख रुपये 1,24,055 रुपये हो जाएगा.

ये बैंक दे रहे इतना इंटरेस्ट
वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपोजिट पर आरबीएल बैंक 7.10 फीसदी ब्याज दे रही है। वहीं, इंडसइंड बैंक 7 फीसदी, बंधन बैंक 6.25 फीसदी ब्याज देती है. सरकारी बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल के एफडी पर केनरा बैंक 6 फीसदी, यूनियन बैंक 6 फीसदी, बैंक ऑफ इंडिया 5.80 फीसदी, SBI 5.80 फीसदी और पंजाब एंज सिंध बैंक 5.75 फीसदी ब्याज देती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top