ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस के लिए इस फीचर का एक्टिवेट होना जरूरी है, नहीं तो शॉपिंग के लिए पेमेंट नहीं कर सकेंगे.
कोरोना महामारी (COVID Pandemic) के चलते लोगों की शॉपिंग हैबिट्स में काफी बदलाव आया है. अधिकतर लोग अब ऑनलाइन शॉपिंग को अपना रहे हैं. इससे न सिर्फ समय की बचत हो रही है बल्कि बाहर जाने की कवायद से मुक्ति मिल रही है. हालांकि, ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस के लिए इस फीचर का एक्टिवेट होना जरूरी है, नहीं तो शॉपिंग के लिए पेमेंट नहीं कर सकेंगे. एसबीआई कार्ड (SBI Card) के ग्राहकों को इसके लिए अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसे घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन के जरिए एक्टिवेट किया जा सकता है. इसके लिए आपके स्मार्टफोन में SBI Card का मोबाइल ऐप होना जरूरी है जिसे एंड्रायड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर या आईओएस यूजर्स ऐप स्टोर के जरिए इंस्टॉल कर सकते हैं.
इस तरह एक्टिवेट करें ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस
- SBI Card के मोबाइल ऐप के जरिए लॉग इन करिए.
- मेन्यू में जाकर मैनेज कार्ड यूजेज पर क्लिक करिए.
- इसके बाद डोमेस्टिक ट्रांजैक्शंस सेलेक्ट करिए.
- ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस को एक्टिवेट करने के लिए Online Transactions को दाहिनी तरफ स्लाइड करिए.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा. उसे भरकर वेरिफाई करें.
- अब आपका एसबीआई कार्ड ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस के लिए एक्टिवेट हो चुका है.
वेबसाइट के जरिए भी कर सकते हैं एक्टिवेट
- एसबीआई कार्ड ग्राहक वेबसाइट के जरिए भी कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके लिए एसबीआई कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा.
- Menu में जाकर सर्विसेज पर क्लिक करिए.
- मैनेज कार्ड यूजेज पर क्लिक करें.
- ट्रांजैक्शन टाइप चुनें. (डोमेस्टिक/इंटरनेशनल)
- ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस को एक्टिवेट करने के लिए Online Transactions को दाहिनी तरफ स्लाइड करिए.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा. उसे भरकर वेरिफाई करें.
- अब आपका एसबीआई कार्ड ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस के लिए एक्टिवेट हो चुका है.
एसएमएस के जरिए भी कर सकतें हैं एक्टिवेट
सभी प्रकार के डोमेस्टिक ट्रांजैक्शंस (पीओएस, एटीएम, ऑनलाइन और कांटैक्टलेस) एक्टिवेट करने के लिए DOM <कार्ड नंबर के अंतिम चार अंक> लिखकर 5676791 पर मैसेज करें. अगर सिर्फ ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस को एक्टिवेट करना है तो ECOMD <कार्ड नंबर का अंतिम चार अंक> लिखकर 5676791पर एसएमएस भेजें.