SBI (State Bank of India) अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. अगर आप आने वाले 4 दिनों में शॉपिंग का प्लान बना रहे हैं तो आपको बंपर छूट मिलने वाली है.
नई दिल्ली: SBI (State Bank of India) अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. अगर आप आने वाले 4 दिनों में शॉपिंग का प्लान बना रहे हैं तो आपको बंपर छूट मिलने वाली है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक बार फिर से योने ऐप (Yono App) से शॉपिंग करने पर कैशबैक का ऐलान किया है. बता दे ये ऑफर 4 से 7 मार्च तक है. यानी आप से आज से इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं, लेकिन इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको कुछ नियम और शर्तों को फॉलो करना होगा.
SBI ने किया ट्वीट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस ऑफर के बारे में ट्वीट करके बताया है. बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि इस स्पेशल ऑफर को आप 4 से 7 मार्च तक ले सकते हैं. इन दौरान अगर आप योनो ऐप से पेमेंट करते हैं तो आपको ये छूट मिलेगी. आपको बता दें इस ऑफर का फायदा आप अमेजन, अपोलो, EMT, ओयो, रेमंड और वेदांतू का पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं.
कितनी मिलेगी छूट-
>> अमेजन पर आपको एक्सट्रा 7.5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा.
>> अपोलो पर आपको 20 फीसदी तक की छूट मिलेगी.
>> ईजमाईट्रिप पर आपको 850 रुपए तक की छूट मिलेगी.
>> ओयो पर आपको 50 फीसदी तक की छूट मिलेगी.
>> रेमंड पर 20 फीसदी तक की छूट मिलेगी.
>> इसके अलावा वेदांतू पर आपको 50+25 फीसदी की छूट मिलेगी.
कैसे इंस्टॉल करें SBI YONO App
योनो ऐप (YONO App) इंस्टॉल करना बेहद आसान है. इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए.
>> आपके पास अगर Android फोन है तो गूगल प्ले स्टोर से… और अगर I-phone हो तो एप्पल स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
>> यहां आपको सर्च बार में “SBI YONO App” डालकर सर्च करें. आपके सामने एसबीआई का ऐप आ जाएगा. इसे डाउनलोड करें और फिर इंस्टॉल कर लें.
>> YONO app को इंस्टॉल करने के बाद आप अपनी अकाउंट और एटीएम की डिटेल डालकर रजिस्टर्ड यूजर बन सकते हैं.
49 करोड़ हैं बैंक के ग्राहक
बता दें इस समय देश में एसबीआई के करीब 49 करोड़ ग्राहक हैं. इसके अलावा बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हर रोज 4 लाख ट्रांजेक्शन होते हैं. वहीं, योनो पर बैंक के करीब 2.76 करोड़ ग्राहक हैं.
कब लॉन्च हुआ था योनो ऐप?
योनो ऐप SBI की डिजिटल बैंकिंग ऐप है, जिसे 24 नवंबर 2017 को लॉन्च किया गया था. योनो बैंकिंग, लाइफस्टाइल, बीमा, निवेश और खरीदारी की जरूरतों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन है.