lpg gas price hike news in Hindi: मार्च के पहले ही दिन रसोई गैंस सिलेंडर के दाम फिर 25 रुपये बढ़ गए हैं.
LPG gas cylinder price today in Hindi: आम आदमी पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ रहा है. मार्च के पहले ही दिन रसोई गैंस सिलेंडर के दाम फिर 25 रुपये बढ़ गए हैं. बीते 4 दिनों में यह दूसरी बार हुआ है कि एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ाए गए हैं. वहीं बीते 1 महीने में चौथी बार सिलेंडर महंगा हुआ है. बता दें कि फरवरी में गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपये बढ़े थे. यानी 30 दिनों में यह 125 रुपये महंगा हो गया है. नई कीमतें 1 मार्च से ही लागू हो रही हैं और दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी एलपीजी गैस सिलिंडर का दाम अब 819 रुपये हो गया है.
बड़े शहरों में गैस सिलेंडर का दाम
दिल्ली: 819 रुपए
मुंबई: 819 रुपए
कोलकाता: 845.50 रुपए
चेन्नई: 835 रुपए
1 दिसंबर से गैस 225 रुपये महंगा
राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 दिसंबर से लेकर अब तक एलपीजी गैस सिलेंडर 225 रुपये महंगा हुआ है. 1 दिसंबर को एलपीजी गैस की कीमत 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हो गई थी. इसके बाद 1 जनवरी को 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये हो गई. 4 फरवरी को 694 रुपये से 719 रुपये और इसके बाद 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हो गई. उसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी गैस के दाम 25 रुपये बढ़ाया गया, जिसके बाद उसकी कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 हो गई. अब 1 मार्च को 25 एलपीजी गैस के दाम में 25 रुपये के इजाफे के बाद अब एलपीजी गैस की वर्तमान कीमत 819 रुपये हो गई है.
कॉमर्शियल गैस के रेट
19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी 90.50 रुपए का उछाल आया है. अब दिल्ली में इस सिलिंडर की कीमत 1614 रुपए हो गई है. उसी तरह मुंबई का रेट अब 1563.50 रुपए प्रति सिलिंडर हो गया है. कोलकाता में यह कीमत 1681.50 रुपए और चेन्नई का रेट 1730.5 रुपए हो गया है. इससे पहले राजधानी में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1533 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये, मुंबई में 1482.50 रुपये और चेन्नई में 1649 रुपये था.
ऐसे चेक करें LPG की कीमत
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.