राजस्थान विद्युत निगम (Rajasthan Electricity Corporation) ने युवाओं के लिए अलग-अलग पदों पर कुल 1295 पदों पर भर्तियां निकाली हैं.
Jaipur: रोजगार और नौकरी की तलाश कर रहे राजस्थान (Rajasthan) के लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. कोरोना काल (Covid Time) में एक साल से ज्यादा समय तक अर्थव्यवस्था में मंदी छाई रही, लाखों लोगों की नौकरी चली गई. सरकारी भर्ती का मामला भी लगभग अटक गया.
ऐसे में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका है. खासकर सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे युवाओं और अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है.
कहां निकली है भर्तियां
राजस्थान विद्युत निगम (Rajasthan Electricity Corporation) ने युवाओं के लिए अलग-अलग पदों पर कुल 1295 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की 5 अलग-अलग बिजली कंपनियों ने जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर, जूनियर लीगल ऑफिसर, स्टेनोग्राफर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुल 1295 पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों पर राजस्थान विद्युत निगम को योग्य उम्मीदवार की तलाश है, इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए 23 मार्च 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 23 मार्च 2021 है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 43 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये, जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये फीस भरना होगा. लेकिन राजस्थान को छोड़कर दूसरे राज्यों के किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग जितना ही आवेदन फीस देना होगा.
पांच बिजली कंपनियों में निकली है भर्तियां
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड (RVPN)
राजस्थान राज्य विद्युत उत्थान निगम लिमिटेड (RVUNL)
जयपुर विद्युत निगम लिमिटेड (JWWNL)
अजमेर विद्युत निगम लिमिटेड (AVVNL)
जोधपुर विद्युत निगम लिमिटेड (JVVVNL)
किस पद पर कितनी भर्तियां
कुल पद-1295
जूनियर असिस्टेंट/ कमर्शियल असिस्टेंट- : 920 पद
जूनियर अकाउंटेंट: 313 पद
स्टेनोग्राफर: 38 पद
जूनियर लीगल ऑफिसर: 13 पद
असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर: 11 पद
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: 850 रुपये
अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: 550 रुपये
RRVPNL Recruitment 2021:
महत्वपूर्ण तारीखें-
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 22 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 2 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 23 मार्च 2021