FINANCE

Fixed Deposit: पैसा बढ़ाने का सुरक्षित सौदा है FD, ये पांच बैंक दे रहे हैं छप्पर फाड़ ब्याज

money-780x405

शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में रिटर्न ज्यादा मिल सकता है लेकिन यहां पैसे डूबने की आशंका भी बनी रहती है. शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड की तुलना में एफडी में रिटर्न कम होता है लेकिन यहां पैसे डूबने की फिक्र नहीं होती है.

नई दिल्ली: हर कोई अपने पैसे से पैसा बनाना चाहता है. वहीं अपने पैसे को बढ़ाने के लिए लोग आज भी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) को काफी तवज्जो देते हैं. दरअसल, फिक्स्ड डिपॉजिट बिना किसी रिस्क के सुरक्षित माना जाता है और गांरटी के साथ इसमें रिटर्न भी मिलता है. वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर भी बदलती रहती है. पिछले कुछ सालों से एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दर में गिरावट देखी गई है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कौनसा बैंक आज के दौर में एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है.

शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में रिटर्न ज्यादा मिल सकता है लेकिन यहां पैसे डूबने की आशंका भी बनी रहती है. शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड की तुलना में एफडी में रिटर्न कम होता है लेकिन यहां पैसे डूबने की फिक्र नहीं होती है. हालांकि एफडी की अवधि के कारण ब्याज दर एक ही बैंक में अलग-अलग हो सकती है. वर्तमान में कई बैंक ऐसे हैं जो एफडी पर ज्यादा ब्याज दे रहे हैं.

आईडीएफसी बैंक
आईडीएफसी बैंक एफडी के मामले में सबसे ज्यादा ब्याज उपलब्ध करवा रहा है. आईडीएफसी बैंक न्यूनतम 2.75 फीसदी और अधिकतम 5.75 फीसदी ब्याज उपलब्ध करवा रहा है.

एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है. एचडीएफसी बैंक न्यूनतम 2.50 फीसदी से अधिकतम 5.50 फीसदी तक ब्याज एफडी पर दे रहा है.

आईसीआईसीआई बैंक
प्राइवेट सेक्टर का बैंक आईसीआईसीआई बैंक भी एफडी पर बढ़िया ब्याज दे रहा है. यहां न्यूनतम 2.50 फीसदी से अधिकतम 5.50 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.

एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक भी प्राइवेट सेक्टर का बैंक है और इसकी भी एफडी पर ब्याज दर न्यूनतम 2.50 फीसदी से अधिकतम 5.50 फीसदी है.

कैनरा बैंक
कैनरा बैंक सरकारी बैंक है. एफडी पर कैनरा बैंक न्यूनतम 2.95 फीसदी और अधिकतम 5.50 फीसदी ब्याज उपलब्ध करवा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top