Automobile

HSRP: आपकी गाड़ी के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हुई जरुरी, 5500 रुपए के चालान से बचने के लिए ऐसे करें अप्लाई

दिल्ली मं गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर लगवाना अनिवार्य हो गया है. अगर आपके वाहन पर यह दोनों चीजें या इनमें से एक नहीं है तो आपका चालान कट सकता है.

High security number plate required for vehicles in Delhi, apply this way

नई दिल्ली: दिल्ली में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर लगाना अनिवार्य हो गया है. अगर आपके वाहन पर यह दोनों चीजें या इनमें से एक नहीं है तो आपका चालान कट सकता है. दिल्ली में चालान कटने शुरू हो गए हैं हालांकि अभी सिर्फ चार पहिया वाहन के चालान कट रहे हैं.

यहां आपको बता दें कि गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर न होने पर 5500 रुपये का चालान कटेगा. अगर इनमें से कोई एक चीज आपकी गाड़ी में लगी है तो भी चालान 5500 का ही कटेगा.

दिल्ली सरकार ने 1 नवंबर से हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और कलर-कोडेड स्टिकर के लिए ऑनलाइन बुकिंग फिर से शुरू कर दी है.  आज हम आपको बता रहे हैं कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए कैसे अप्लाई किया जाए.

दिल्ली में बनाए गए गई केंद्र

  • HSRP और कलर-कोडिड स्टिकर प्राप्त करने के लिए आपको राज्य सरकार द्वारा अधिकृत किसी भी वाहन डीलर से संपर्क करना होगा.
  • HSRP लगवाने के लिए 658 केंद्र बनाए गए हैं. 517 कॉलोनियों में भी HSRP लगवाने की सुविधा उपलब्ध है.
  • होम डिलीवरी के लिए वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है. होम डिलीवरी में कार के लिए 250 रुपये व टू व्हीलर के लिए 125 रुपये अतिरक्त देने होते हैं.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • HSRP रजिस्ट्रेशन व्हीकल ऑनर bookmyhsrp.com/index.aspx  पर जाएं. यह साइट विशेष रूप से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए है.
  • साइट पर, दो ऑप्शन हैं – एक निजी वाहनों के लिए, जो सफेद नंबर प्लेट वाले हैं, और दूसरे वाणिज्यिक वाहनों के लिए, पीले नंबर प्लेट वाले.
  • इसके बाद अपने वाहन के मॉडल का चयन करें. फिर अपने राज्य को स्थान के रूप में चुनें. इसमें दो विकल्प हैं – दिल्ली और उत्तर प्रदेश.
  • इसके बाद निजी या फिर सार्वजनिक वाहन से जुड़े हुए एक विकल्प को चुनें.
  • प्राइवेट व्हीकल टैब पर क्लिक करने पर पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक, CNG और CNG+पेट्रोल का ऑप्शन चुनना होगा.
  • पेट्रोल टाइप के टैब पर क्लिक करने पर वाहनों की श्रेणी खुलेगी। इसमें बाइक, कार, स्कूटर, ऑटो और भारी वाहन जैसे ऑप्शन दिए होंगे.
  • इसके बाद आप और आपके वाहन से संबंधित सभी जरुरी डिटेल भरे.
  • डिटेल भरने के बाद आपके मोबाइल फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे आवश्यक बॉक्स में दर्ज करें.
  • इसके बाद डीलर के पास जाने के लिए तारीख और समय को सलेक्ट करें.
  • अंत में आपको ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
  • इसके बाद आपको ई-मेल और एसएमएस के जरिए भुगतान की पर्ची मिलेगी.

कितनी देना होगा शुल्क

  • कार के लिए एचएसआरपी का शुल्क 600-1100 रुपये.
  • दोपहिया वाहनों के लिए 300-400 रुपये है.
  • रंगीन स्टीकर के लिए 100 रुपये का शुल्क.

किस वाहन के लिए कौन सा स्टीकर

  • पेट्रोल और सीएनजी वाहनों के लिए हल्‍के नीले रंग का स्‍टीकर
  • वहीं, डीजल से चलने वाली गाड़ियों के लिए नारंगी रंग का स्‍टीकर

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top