MUST KNOW

Reliance Jio की एक और उपलब्धि, 40 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार करने वाली पहली टेलिकॉम कंपनी बनी

रिलायंस जियो (Reliance Jio) भारत में 40 करोड़ ग्राहकों को आंकड़ा पार करने वाली पहली मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर बन गई है. कंपनी ने जुलाई माह में 35 लाख से ज्यादा ग्राहक जोड़े थे. यह जानकारी टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई (TRAI) द्वारा जारी आंकड़ों से सामने आई है. देश में जुलाई माह में कुल टेलिकॉम सब्सक्राइबर बेस बढ़कर 116.4 करोड़ हो गया, जो जून में 116 करोड़ था.

ट्राई के डेटा के मुताबिक, रिलायंस जियो की इस वक्त भारत के मोबाइल मार्केट में हिस्सेदारी 35.03 फीसदी है और उसके 40,08,03,819 सब्सक्राइबर्स हैं. भारती एयरटेल और BSNL ने जुलाई में क्रमश: 32.6 लाख और 3.88 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े. वहीं वोडाफोन आइडिया ने 37 लाख ग्राहक खोए. MTNL से भी जुलाई माह में 5,457 मोबाइल ग्राहकों ने नाता तोड़ लिया.

जुलाई में मोबाइल फोन कनेक्शंस बढ़कर 114.4 करोड़

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Trai) की मंथली सब्सक्राइबर्स रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में जुलाई में मोबाइल फोन कनेक्शंस बढ़कर 114.4 करोड़ हो गए, जो जून में 114 करोड़ थे. इस दौरान शहरी कनेक्शंस की संख्या 61.9 करोड़ और ग्रामीण कनेक्शंस की संख्या 52.1 करोड़ रही.

काफी सालों के बाद प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर्स के फिक्स्ड लाइन कनेक्शंस में मामूली इजाफा देखा गया और जुलाई में ये 1,98,20,419 पर पहुंच गए. इसमें जियो सबसे अगुवा रही. सरकारी कंपनियों BSNL और MTNL व नुकसान में चल रहीं प्राइवेट कंपनियां रिलायंस कम्युनिकेशंस व टाटा टेलिसर्विसेज के फिक्स्ड लाइन ग्राहकों की संख्या में गिरावट बरकरार रही.

ब्रॉडबैंड कनेक्शंस 1% बढ़े

ब्रॉडबैंड कनेक्शंस की बात करें तो यह जुलाई में 1.03 फीसदी बढ़कर 70.54 करोड़ पर पहुंच गए. जून में ब्रॉडबैंड कनेक्शंस की संख्या 69.82 करोड़ थी. जुलाई में जियो के ब्रॉडबैंड यूजर 40.19 करोड़, भारतीय एयरटेल के 15.57 करोड़, वोडाफोन आइडिया के 11.52 करोड़, BSNL के 2.3 करोड़ और Atria Convergence के 16.9 लाख थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top