Lockdown India Updates: देश में कोरोनावायरस के मामले 17 लाख के करीब पहुंच गए हैं. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 57,117 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 1 अगस्त सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड19 के 57,117 मामले सामने आए हैं और 764 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 16,95,988 हो गई है, जिसमें 5,65,103 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 10,94,374 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. अबतक कोरोना से 36,511 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 31 जुलाई तक कोविड19 के लिए कुल 1,93,58,659 सैम्पल टेस्ट हुए. इसमें 5,25,689 सैंपलों का कल टेस्ट किया गया. वहीं, कोरोना प्रसार को रोकने के लिए कई राज्यों में आंशिक और पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में सप्ताह में दो दिन और पूरे महीने तक लॉकडाउन का एलान किया गया है.
केंद्र सरकार के अलावा, दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बिहार, पश्चित बंगाल समेत कई राज्यों ने अनलॉक 3 को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी अनलॉक 3 की गाइडलाइन के अनुसार अब रात का कफॅर्यू हटा लिया गया है. 5 अगस्त से जिम और योगा सेंटर को खोलने की अनुमति दे दी गई है. साथ ही कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन लागू रहेगा.
मनीष सिसोदिया ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखकर उपराज्यपाल को तुरंत होटल और साप्ताहिक बाजार पर किए गए उनके फैसले को वापस लेने का निर्देश देने के लिए कहा है. खत में दावा किया गया है कि एलजी का फैसला केंद्र की अनलॉक 3 गाइडलाइंस के खिलाफ है.
केरल में 1,129 नए मामले
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,129 नए मामले सामने आए हैं. इससे राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 10,862 हो गई है.
देश में रिकवरी रेट 64.53 फीसदी: स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना के रिकवर केसों की कुल संख्या लगभग 11 लाख है. पिछले 24 घंटों के दौरान 36,569 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे कुल रिकवर केस की संख्या 10,94,374 हो गई है. कोविड-19 मरीजों के बीच रिकवरी रेट 64.53 फीसदी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
दिल्ली में 1,118 नए मामले
दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,118 नए मामले, 1,201 रिकवर और 26 लोगों की मौत हुई है. राजधानी में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,36,716 हो गई है जिसमें 1,22,131 रिकवर और 3,989 मौतें शामिल हैं. 10,596 एक्टिव केस हैं.
हिमाचल प्रदेश में 10 नए केस
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल केस की संख्या बढ़कर 2,574 हो गई है जिसमें 1,086 एक्टिव केस, 1,459 रिकवर और 12 मौतें शामिल हैं.
दिल्ली मॉडल को अपनाने की जरूरत: जी किशन रेड्डी
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि सभी राज्यों को कारोवा वायरस को फैलने से काबू करने के लिए दिल्ली मॉडल को अपनाने की जरूरत है.
पुडुचेरी में 139 नए मामले
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 139 नए मामले सामने आए हैं जिससे वहां कुल पॉजिटिव केस की संख्या 3,593 हो गई है, जिसमें 1,357 एक्टिव केस, 2,185 डिस्चार्ज और 51 मौतें शामिल हैं.
ओडिशा में 1,602 नए मामले
ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,602 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 33,479 हो गई है. रिकवर केस की संख्या 20,517 और एक्टिव केस 12,737 हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
दिल्ली में आज से सीरोलोजिकल सर्वे शुरू
दिल्ली में कोविड-19 के लिए सीरोलोजिकल सर्वे आज से शुरू होगा. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि पिछले सर्वे में 24 फीसदी लोग पॉजिटिव आए थे. यह तकनीकी प्रक्रिया है लेकिन इसे पूरी राजधानी में किया जाएगा.
31 जुलाई तक कोविड19 के लिए कुल 1,93,58,659 सैम्पल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 31 जुलाई तक कोविड19 के लिए कुल 1,93,58,659 सैम्पल टेस्ट हुए. इसमें 5,25,689 सैंपलों का कल टेस्ट किया गया.
coronavirus unlock-3 lockdown news updates: देश में कोरोना के मामले 16.95 लाख
देश में कोरोनावायरस के मामले 17 लाख के करीब पहुंच गए हैं. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 57,117 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 1 अगस्त सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड19 के 57,117 मामले सामने आए हैं और 764 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 16,95,988 हो गई है, जिसमें 5,65,103 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 10,94,374 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. अबतक कोरोना से 36,511 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में 10,320 नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 10,320 नए मामले सामने आए हैं और 265 लोगों की मौत हुई है. इससे कुल मामलों की संख्या 4,22,118 हो गई है जिसमें 2,56,158 डिस्चार्ज और 14,994 मौतें शामिल हैं. एक्टिव केस 1,50,662 हैं.
तमिलनाडु में 5,881 नए केस
तमिलनाडु में आज कोविड-19 के 5,881 नए केस सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है. इससे कुल मामलों की संख्या 2,45,859 हो गई है जिसमें 1,83,956 डिस्चार्ज और 3,935 मौतें शामिल हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
कर्नाटक में 5,483 नए मामले
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 5,483 नए मामले और 84 लोगों की मौत हुई है. इससे कुल मामलों की संख्या 1,24,115 हो गई है जिसमें 49,788 डिस्चार्ज और 2,314 मौतें शामिल हैं. एक्टिव केस की संख्या 72,005 है.
दिल्ली में 1,195 नए केस
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1,195 नए मामले, 1,206 रिकवर और 27 लोगों की मौत हुई है. कुल केस की संख्या बढ़कर 1,35,598 हो गई है जिसमें 1,20,930 रिकवर और 3,963 मौतें शामिल हैं.
पंजाब सरकार ने जारी की अनलॉक-3 की गाइडलाइंस
पंजाब सरकार ने अनलॉक-3 की गाइडलाइंस को जारी किया है. इसके तहत राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्प्यू का आदेश दिया गया. 5 अगस्त से जिम और योगा इंस्टीट्यूट खुलेंगे.
दिल्ली LG ने केजरीवाल सरकार के फैसले को किया रद्द
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के अनलॉक 3 के तहत होटल और साप्ताहिक बाजार को ट्रायल बेसिस पर खोलने के फैसले को रद्द कर दिया है.
उत्तर प्रदेश में 4453 नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4453 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 34968 है. पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 48663 हो गई है. अब तक 1630 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है. उत्तर प्रदेश के उपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी.
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के कुल 2,510 केस
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 2,510 हो गई है. राज्य में एक्टिव केस 1,095, रिकवर केस 1,388 और 12 मौतें हैं.
झारखंड में 460 नए मामले
झारखंड में आज कोरोना के 460 नए मामले सामने आए हैं. इससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 10,488 हो गई है जिसमें 6,208 एक्टिव केस, 4,176 रिकवर और 104 मौतें शामिल हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
देश में कोरोना से रिकवरी रेट 64.54% : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि अभी तक करीब 2/3 लोग ठीक होकर जा चुके हैं. दिन प्रतिदिन मृत्यु दर कम होती जा रही है और अभी मृत्यु दर 2.18 % है. रिकवरी रेट 64.54% और डबलिंग रेट 21 दिन है.
coronavirus unlock-3 lockdown: ओडिशा में 24 घंटे में 1499 नए केस
ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,499 नए मामले सामने आए. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,877 है और कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 11,918 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
एमपी में कैदियों के लिए वर्चुअल मुलाकात
त्योहारों का समय है इसलिए आज से हम कैदियों के लिए वर्चुअल मुलाकात शुरू कर रहे हैं: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
यूपी में चालान बढ़ा: ड्राइविंग के समय फोन पर बात करने पर 10,000 रुपये तक जुर्माना
उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बढ़ी हुई जुर्माने की राशि को लेकर आदेश जारी किया है. वाहन चलाते वक्त फोन पर बात करने पर पहली बार 1,000 और दूसरी बार 10,000 रुपये का जुर्माना लगेगा. बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगेगा.
राजस्थान में 362 नए कोविड19 मामले सामने आए
राजस्थान में 362 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं और 7 मौतें हुई हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 41,298 हो गई है जिसमें 11,319 सक्रिय मामले और 674 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
भोपाल में लॉकडाउन
लॉकडाउन के दौरान भोपाल के न्यू मार्केट क्षेत्र की सभी दुकानें बंद दिखी. इस दौरान पुलिस वाहनों की जांच करते हुए दिखे. कोविड19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भोपाल में 10 दिन तक (4 अगस्त) पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.
कोविड19 के लिए 24 घंटे में 6 लाख से ज्यादा टेस्ट: स्वास्थ्य मंत्रालय
24 घंटे में 6 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने महामारी से निपटने के लिए व्यापक परीक्षण, ट्रैकिंग और उपचार की रणनीति को लागू करना जारी रखा है. इसका उद्देश्य मध्यम अवधि में प्रति दिन 10 लाख टेस्ट करना है: स्वास्थ्य मंत्रालय
24 घंटे में रिकॉर्ड 55,079 नए मामले, 779 की मौत
देश में कोरोनावायरस के मामले 16 लाख के पार चले गए हैं. बीते 24 घंटे में 55,079 नए मामले सामने आए हैं और 779 लोगों की मौत हो गई. इस बीच सरकार ने अनलॉक 3 की गाइडलाइन भी जारी कर दी है.
देश में कोविड19 पॉजिटिव 16 लाख के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 31 जुलाई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल कोविड19 पॉजिटिव मामलों की संख्या 16,38,871 हो गई है, जिसमें 5,45,318 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 10,57,806 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. अबतक कोरोना से 35,747 लोगों की मौत हो चुकी है.
30 जुलाई तक कोरोना के 1,88,32,970 सैम्पल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 30 जुलाई तक कोविड19 के लिए कुल 1,88,32,970 सैम्पल टेस्ट हुए. इसमें 6,42,588 सैंपलों का कल टेस्ट किया गया.
covid-19 unlock 3 news updates: कोरोना प्रसार को रोकने के लिए कई राज्यों में आंशिक और पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में सप्ताह में दो दिन और पूरे महीने तक लॉकडाउन का एलान किया गया है.