‘बॉयज लॉकर रूम’ के बाद अब कथित तौर पर ‘गर्ल्स लॉकर रूम’ चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं. ट्विटर पर #girlslockeroom टॉप ट्रेंड कर रहा है.
इंस्टाग्राम चैट ग्रुप, जिसे ‘बॉयज लॉकर रूम’ कहा जा रहा था उसमें गैंगरेप की साजिश रचने पर बातचीत को लेकर दिल्ली पुलिस ने सख्त एक्शन लिया था और आरोपी लड़के की गिरफ्तारी भी हुई थी. ऐसे में अब लोग ट्विटर के जरिए ‘गर्ल्स लॉकर रूम’ चैट सामने आने के बाद ऐसी लड़कियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
‘गर्ल्स लॉकर रूम’ के कथित तौर पर जो चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, उसमें लड़कियां लड़कों के प्राइवेट पार्ट्स को लेकर अश्लील बातें और टिप्पणी करती नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर आरोप लगाया जा रहा है कि यह ग्रुप चैट कथित तौर पर कुछ महिलाओं के द्वारा केवल लड़कियों के लिए संचालित किया जाता है. इस ‘गर्ल्स लॉकर रूम’ में कथित तौर पर पुरुषों के बारे में अपमानजनक बातें की जाती हैं.
एक व्यक्ति ने कथित रूप से सोशल मीडिया पर चैट समूहों के कुछ स्क्रीनशॉट पोस्ट किए हैं, जहां लड़कियां पुरुषों को लेकर अश्लील बातें कर रही थीं. महिलाओं के ग्रुप चैट स्क्रीनशॉट में कथित रूप से सिर्फ पुरुषों की आपत्तिजनक तस्वीरें हैं.