चंडीगढ़ लेक क्लब द्वारा जारी नोटिस में चार प्वाइंट हैं जिनका सदस्यों को सख्त रूप से पालन करना है. अगर कोई सदस्य इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उसपर कार्रवाई की जा सकती है.
चंडीगढ़ के लेक क्लब (Chandigarh Lake Club) ने अपने सभी मेंबर्स के लिए अंडरवियर की मुहर और स्मेल टेस्टिंग जैसे अजीबो गरीब नियमों की एक नोटिस साझा की है साथ ही इन नियमों का पालन करने का सख्त निर्देश भी दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ ये नियम इतने फनी हैं कि लोग सोशल मीडिया पर इसे धड़ल्ले से शेयर कर मजे ले रहे हैं. सबसे पहले नोटिस की इस तस्वीर को पत्रकार अर्शदीप संधू ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था और कुछ ही समय में यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
चंडीगढ़ लेक क्लब द्वारा जारी नोटिस में चार प्वाइंट हैं जिनका सदस्यों को सख्त रूप से पालन करना है. अगर कोई सदस्य इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उसपर कार्रवाई की जा सकती है. जारी किए गए नोटिस के अनुसार लेक क्लब के सदस्यों को जिम या रेस्तरां इस्तेमाल करने से पहले “विचित्र” नियमों का पालन करना पड़ेगा. इन नियमों के तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए अर्शदीप संधू ने लिखा, “द लेक क्लब चंडीगढ़ नोटिस. इसकी हर एक लाइन पढ़ें. इसके तहत क्लब के मेंबर्स को ‘अंडरगारमेंट अप्रूवल स्टैम्पिंग’ करवानी होगी और ‘ अब्यूजिब शब्दों के इस्तेमाल से बचना होगा. इसके अलावा अगर आप शॉर्ट्स (sic) पहनने की योजना बना रहे हैं तो ‘अपने पैरों को शेव किए बिना क्लब में एंट्री नहीं मिलेगी.”
अंडरगारमेंट्स पर विशेष ध्यान देना होगा
पॉइंटर्स में से एक में एक प्वाइंट में कहा गया है कि शॉर्ट्स पहनने वाले जिम के सदस्यों का “पैर शेव” होना चाहिए अन्यथा डिफॉल्टरों को देखते ही हटा दिया जाएगा. नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि जिम का इस्तेमाल करने वाले मेंबर्स को “उचित जिम सूट” पहनना आवश्यक है और उन्हें अपने अंडरगारमेंट्स पर विशेष ध्यान देना होगा. जिम में “केवल अप्रूवड अंडरगारमेंट्स” पहने लोगों को आने की अनुमति होगी. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि मेंबर्स को अभद्र भाषा के उपयोग की अनुमति नहीं है, खेल परिसर में ” परमिटेड बुरे शब्दों” का उपयोग किया जाना चाहिए.
यूजर मजाकिया अंदाज में पूछ रहे हैं सवाल
वहीं सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इस तस्वीर पर लोग तरह तरह के सवाल कर रहे हैं. एक यूजर लिखते हैं कि कोई स्मेल टेस्टिंग के परिक्षण में कैसे फेल हो सकता है. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि आखिर से स्मेल टेस्ट करने का प्रभारी कौन होती है. एक यूजर सवाल करते हैं कि क्या मेंबर शेव की जगह वैक्स कर सकते हैं.