STOCK MARKET

Share Market Update: सेंसेक्‍स चढ़कर हुआ बंद, निफ्टी भी हरे निशान में पहुंचा, जानें कौन रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

भारतीय शेयर बाजारों (Indian Stock Markets) में 2 अगस्‍त 2021 को तेजी रुख देखने को मिला. कारोबार के आखिर में बीएसई का सेंसेक्‍स (Sensex) हरे निशान में बंद हुआ. वहीं, एनएसई का निफ्टी (Nifty) भी बढ़कर बंद हुआ.

मुंबई. भारतीय शेयर बाजारों (Stock Markets) में आज तेजी का रुख देखने को मिला. बंबई शेयर बाजार (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज यानी 02 अगस्‍त 2021 को 363.79 अंक यानी 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 52,950.63 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सजेंच (NSE) का निफ्टी (Nifty) आज 122.20 अंक यानी 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 15,885.20 के स्तर पर बंद हुआ. आज बैंकिंग, आईटी और ऑटो स्‍टॉक्‍स में दर्ज की गई तेजी के दम पर शंयर बाजार चढ़कर बंद हुए.

निफ्टी बैंक में 126 अंक की बढ़त, आईटी भी चढ़ा
निफ्टी बैंक में आज तेजी दर्ज की गई और ये 125.70 अंक की बढ़त के साथ 34710 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी आईटी 323 अंक उछलकर 30803 के स्‍तर पर पहुंच गया. निफ्टी ऑटो में 1.34 फीसदी यानी 135 अंक का उछाल दर्ज किया गया और ये 10183.50 के स्‍तर पर बंद हुआ. बीएसई स्‍मॉलकैप में भी आज बढ़त देखने को मिली और ये 1.07 फीसदी यानी 285.44 अंक की तेजी के साथ 27,072.06 के स्‍तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई मिडकैप 1.05 फीसदी उछलकर 23,330.77 अंक पर बंद हुआ.

इन कंपनियों के शेयरों में आई सबसे ज्‍यादा गिरावट
बीएसई के सेंसेक्‍स में आज यूपीएल (UPL) का स्‍टॉक टॉप लूजर (Top Looser) रहा. कंपनी के शेयर में 2.16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा टाटा स्‍टील (Tata Steel) 1.69 फीसदी, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेस (Bajaj Finserv) 0.68 फीसदी, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) 0.44 फीसदी और एनटीपीसी (NTPC) 0.38 फीसदी लुढ़के.

इन स्‍टॉक्‍स में दर्ज किया गया सबसे ज्‍यादा उछाल
बीएसई के सेंसेक्‍स में आज श्री सीमेंट्स (Shree Cements) का स्‍टॉक टॉप गेनर (Top Gainer) रहा. कंपनी के शेयर में 3.64 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. इसके अलावा टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयर में 3.32 फीसदी, आयशन मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर में 2.86 फीसदी, बीपीसीएल (BPCL) में 2.76 फीसदी और ग्रासिम (Grasim) के शेयर में 2.60 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. भारत के अलावा एशियाई बाजारों में हॉन्‍ग कॉन्‍ग का हेंगसेंग और टोक्‍यो का शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए. इसके अलावा यूरोपीय बाजारों में आज तेजी का रुख रहा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top