रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ने की जानकारी यूनिवर्सिटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी. यूनिवर्सिटी ने बताया कि “जुलाई 2021 सेशन के लिए नए एडमिशन और री- रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2021 तक बढ़ा दी गई है.
नई दिल्ली. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सेशन में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन और री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. ऐसे में जो छात्र जुलाई सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 16 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर आवेदन का पूरा स्टेप्स दिया गया है.
इग्नू ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ने की जानकारी यूनिवर्सिटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी. यूनिवर्सिटी ने बताया कि “जुलाई 2021 सेशन के लिए नए एडमिशन और री- रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2021 तक बढ़ा दी गई है. जो छात्र अब रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे 16 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
– सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
– होमपेज पर उपलब्ध ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
– नया पेज खुलने पर रजिस्ट्रेशन डिटेल्स र्दज करें.
– अब एप्लीकेशन फॉर्म और फीस का भुगतान करें.
-इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.