STOCK MARKET

इस शेयर ने बनाया मालामाल, सिर्फ एक साल में 1 लाख बन गए 57 लाख, आप भी फटाफट लगा लें पैसा!

Multibagger Stock : मल्टीबैगर स्टॉक आदित्य विजन शेयर ने निवेशकों की बंपर कमाई कराई है. आदित्य विजन स्टॉक एक बीएसई एसएमई (BSE SME) लिस्टेड स्टॉक है जो दिसंबर 2016 में लिस्ट हुआ था.

नई दिल्ली: शेयर बाजार  (Stock Market) ने निवेशकों की बंपर कमाई कराई है. अगर आप भी कोई शेयर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप लखपति बन सकते हैं. इस मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) का नाम आदित्य विजन (Aditya Vision share price) है. इस शेयर ने निवेशकों के एक लाख को 57 लाख हो गए हैं.

मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि साल 2021 में शेयर बाजार ने निवेशकों को मालामाल किया है. BSE लिस्टेड इस कंपनी ने सालभार निवेशकों को मोटा फायदा दिया है. इसके अलावा 5 कारोबारी दिनों में से यह 4 दिन हरे निशान में बंद हुआ है.

आदित्य विजन शेयर प्राइस (Aditya Vision share price)
आदित्य विजन स्टॉक एक बीएसई एसएमई (BSE SME) लिस्टेड स्टॉक है जो दिसंबर 2016 में लिस्ट हुआ था. आज, बिहार स्थित रिटेलर स्टॉक की कीमत 5 फीसदी गिर गई थी, लेकिन पिछले 5 व्यापार सत्रों में, यह करीब 1286.90 रुपये से बढ़कर 1415.20 रुपये के पहुंच गया है.

हालांकि, पिछले एक महीने में, आदित्य विजन के शेयर की कीमत 607.20 रुपये के स्तर से बढ़कर 1415.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गई जो इसके शेयरधारकों के लिए 133 फीसदी से अधिक है. अगर हम पिछले 6 महीनों में इस SME लिस्डेट स्टॉक के इतिहास को देखें, तो यह 81.45 रुपये से बढ़कर 1415.20 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को 1637 फीसदी का मजबूत रिटर्न मिला है

एक साल में दिया 5630 फीसदी का रिटर्न
पिछले एक साल में यह बीएसई एसएमई लिस्टेड स्टॉक 24.70 रुपये से बढ़कर 1415.20 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया है. इस हिसाब से इस शेयर ने अपने निवेशकों को 5630 फीसदी का रिटर्न दिया है.

कितना दिया इस शेयर ने निवेश?
उदाहरण के लिए अगर किसी निवेशक ने पांच दिन पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था और आज तक स्टॉक में निवेश कर रखा है तो उसका 1 लाख लगभग 1.10 लाख हो गया होगा. इसी तरह, अगर निवेशक ने एक महीने पहले बीएसई एसएमई काउंटर में 1 लाख का निवेश किया था और आज तक उसमें निवेश कर रखा है तो उसका 1 लाख 2.33 लाख हो गया होगा, लेकिन अगर निवेशक ने 6 महीने पहले आदित्य विजन के शेयरों में निवेश किया होता और उसमें निवेश करता रहता, तो उसका 1 लाख 17.37 लाख हो जाता.

एक साल में एक लाख हुआ 57.30 लाख
हालांकि, अगर किसी निवेशक ने ठीक एक साल पहले काउंटर में 1 लाख का निवेश किया था और अभी तक उस काउंटर में निवेश कर रखा है तो उसका 1 लाख रुपया 57.30 लाख हो गया होगा क्योंकि इस अवधि में स्टॉक ने लगभग 5630 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top