Assam

Assam HSLC Result 2021 Declared: जारी हुआ असम बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Assam HSLC

Assam HSLC Result 2021: असम बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in और assamresult.in पर जाकर आसानी से चेक किया जा सकता है.

Assam HSLC Result 2021 Released: SEBA असम HSLC रिजल्ट 2021 जारी कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) द्वारा 10वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in और assamresult.in पर जारी किया गया है. SEBA ने इस साल राज्य में 10 वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. छात्र प्राइवेट वेबसाइटों जैसे- examresults.net, indiaresults.com या exametc.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. असम बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा के लिए चार लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बोर्ड डिजिटल मार्कशीट जारी करेगा जिसे सभी स्कूलों में प्रवेश के लिए स्वीकार किया जाएगा. मूल मार्कशीट और अन्य दस्तावेजों को बोर्ड द्वारा संबंधित स्कूलों या केंद्रों के माध्यम से वितरित किया जाएगा, जब COVID-19 महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी.

Assam HSLC Result 2021 इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

छात्र अपना रिजल्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं.

बता दें कि असम सरकार ने मौजूदा COVID​​​​-19 स्थिति के कारण इस साल की कक्षा 10 और 12 की राज्य बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. यह निर्णय शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया और इसमें स्वास्थ्य और शिक्षा विभागों, SEBA, AHSEC, ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन, ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन, असम साहित्य सभा, बोडो साहित्य सभा और अन्य हितधारकों के अधिकारियों ने भाग लिया था.

कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट

पिछले साल असम में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा छात्र बैठे थे और 65.49 फीसदी छात्रों ने 10वीं की परीक्षा पास की थी. कुल 48,990 छात्रों को प्रथम श्रेणी में रखा गया था. राज्य के टॉपर धृतिराज बस्तव कलिता ने 99.16 प्रतिशत अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया था.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top