STOCK MARKET

5 रुपये के शेयर ने मचा दिया तहलका, साल भर में निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न, 1 लाख रुपये बन गए 35.30 लाख रुपये

शेयर बाजार में निवेश कर आप अच्छा खासा मुनाफा पा सकते हैं. एक शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है.

शेयर या स्टॉक मार्केट एक ऐसी जगह है जहां पर आप अपने पैसे को निवेश करके अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं. शेयर बाजार में निवेश को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है. आज हम आपको ऐसे स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.  

गीता रिन्यूएबल एनर्जी (Gita Renewable Energy) नाम के इस स्टॉक ने एक साल में अपने शेयरधारकों को 3,430% रिटर्न दिया है.

निवेशक हो गए मालामाल

  • पिछले साल 29 जून, 2020 को गीता रिन्यूएबल एनर्जी का शेयर 5.50 रुपये पर बंद हुआ था.
  • इस साल 29 जुलाई 2021 में यह शेयर BSE पर 194.15 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.
  • इसका मतलब एक साल पहले इस स्टॉक में अगर एक लाख रुपये निवेश किए गए थे तो वे आज 30 लाख रुपये हो गए हैं.
  • इस शेयर में गुरुवार (29 जुलाई 2021) को भी 97 फीसदी की तेजी देखी गई.

गीता रिन्यूएबल एनर्जी की हिस्सेदारी इस साल की शुरुआत से 2,797.76% बढ़ी है और एक महीने में 154.29% ऊपर गई है. बीएसई पर 29 जुलाई को इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा था. कारोबार के अंत में यह शेयर 184.95 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 5% अधिक चढ़कर 194.15 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 21 दिनों में स्मॉल कैप स्टॉक में 154.29% की तेजी आई है. गीता रिन्यूएबल एनर्जी शेयर 5 डे, 20 डे, 50 डे, 100 डे और 200 डे मूविंग एवरेज पर है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top