आज असम राज्य में दसवीं का रिजल्ट, राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, पंजाब बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट और मेघालय में 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जा रहा है.
Board Results: बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट एक के बाद एक राज्य में जारी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज लाखों बच्चों के लिए अहम दिन है. आज चार राज्यों में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी हो रहे हैं. आज लाखों बच्चों के किस्मत का फैसला होगा.
कोरोनावायरस के चलते हैं देश के लगभग सभी राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं रद्द हो गई थी. परीक्षा रद्द होने के साथ रिजल्ट के लिए आंतरिक मूल्यांकन का फार्मूला भी जारी किया गया था. इसी फार्मूले के आधार पर छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. आज असम राज्य में दसवीं का रिजल्ट, राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट और मेघालय में 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जा रहा है.
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. राजस्थान में इस साल 10वीं के लिए 13 लाख छात्र रजिस्टर्ड हैं. छात्रों का रिजल्ट कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा को 45 फीसदी, कक्षा 9 की फाइनल परीक्षा को 25 फीसदी और कक्षा 10 के इंटरनल एग्जाम को 10 फीसदी वेटेज देते हुए तैयार किया गया है. प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क के अंकों की भी गणना की गई है. छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकेंगे.
मेघालय 12वीं का रिजल्ट
मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) द्वारा आज कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा रहा है. ऐसे में जिन छात्रों ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, वे इन ऑफिशियल वेबसाइट्स mbose.in और megresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SEBA) असम आज कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर देगा. ऐसे में जो छात्र इस साल 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट sebaonline.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें कि कक्षा 10वीं के 4 लाख 38 हजार 828 छात्रों को हायर एजुकेशन में प्रमोट किया जाएगा.
पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB), मोहाली आज दोपहर 2:30 बजे कक्षा 12वीं का परिणाम 2021 घोषित कर देगा. पंजाब बोर्ड की 12वीं कक्षा में इस साल 3.18 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परिणाम जारी किए जाने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर पाएंगे.