जानकारी के मुताबिक गुरपतवंत सिंह पन्नून ने वाशिंगटन डीसी से यह मैसेज भेजा. इसमें उसने कहा, “हम जय राम ठाकुर को भारतीय तिरंगा फहराने की इजाजत नहीं देंगे”.
खालिस्तान समर्थक समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने एक धमकी भरा ऑडियो जारी कर कहा है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को राज्य में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह धमकी शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक शिमला के अधिकांश पत्रकारों को एक साथ रिकॉर्ड किए गए फोन कॉल के जरिए दी गई. फोन करने वाले ने खुद की पहचान एसएफजे के जनरल काउंसल गुरपतवंत सिंह पन्नून के रूप में की.
जानकारी के मुताबिक गुरपतवंत सिंह पन्नून ने वाशिंगटन डीसी से यह मैसेज भेजा. इसमें उसने कहा, “हम जय राम ठाकुर को भारतीय तिरंगा फहराने की इजाजत नहीं देंगे”. कॉल में आगे कहा गया, “हिमाचल प्रदेश पंजाब का हिस्सा था और हम पंजाब में जनमत संग्रह की मांग कर रहे हैं. एक बार जब हम पंजाब को मुक्त कर लेंगे, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम हिमाचल प्रदेश के उन क्षेत्रों पर कब्जा कर लें जो पंजाब का हिस्सा थे.”
आम लोगों को भी गया मैसेज
पन्नून ने किसानों और खालिस्तान समर्थक सिखों से जय राम ठाकुर को तिरंगा फहराने की अनुमति नहीं देने के लिए भी कहा. हिमाचल प्रदेश में कुछ आम जनता ने भी दावा किया कि उन्हें इसी तरह का मैसेज आया है.
पुलिस ने कहा हम हमेशा तैयार
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “हमें कुछ पत्रकारों को भेजे गए प्रो खालिस्तानी तत्वों से पहले से रिकॉर्ड किए गए संदेश प्राप्त हुए हैं. हिमाचल प्रदेश पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बल और खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर राज्य की सुरक्षा और राष्ट्र विरोधी तत्वों को राज्य में शांति और सुरक्षा को विफल करने से रोकने में पूरी तरह सक्षम है.”
अमेरिका स्थित SFJ ने अपने अलगाववादी एजेंडे के तहत सिख जनमत संग्रह 2020 पर जोर दिया. इस समूह का उद्देश्य एक अलग देश बनाना है. यह खुले तौर पर खालिस्तान का समर्थन करता है और इस प्रक्रिया में भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती देता है.