नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Railway ने आज यानी 29 जुलाई 2021 को कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया या फिर उन्हें Partially Cancel कर दिया है। ट्रेन कैंसिल करने की कई वजह होती हैं, मसलन कई दफा पटरियों और दूसरे मरम्मती कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक रहता है, फिर ट्रेन को डायवर्ट या Partially Cancel करना पड़ता है। ट्रेनों की आवाजाही बेहतर और सुरक्षित यात्रा के लिए रेलवे का ऐसा करना जरूरी होता है।
ई बार मेंटेनेंस के लिए ट्रेन से समय सारणी में बदलाव किया जाता है। यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे Train के कैंसिल या डायवर्ट होने की दशा में इसकी जानकारी वेबसाइट पर देता है। ऐसे में समय रहते यात्री अपनी यात्रा में तब्दीली कर सकते हैं। Covid Mahamari के दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिए कई रूट पर Special Train चलाई गई हैं।
जानिए आज कौन-कौन सी ट्रेन का रूट बदला कौन सी हुई Partially Cancel