नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को काफी अधिक उछाल के साथ बंद हुए। मेटल, बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में लिवाली की बदौलत BSE Sensex 209.36 अंक यानी 0.40 फीसद की तेजी के साथ 52,653.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ। NSE Nifty भी 69.05 यानी 0.44 फीसद की बढ़त के साथ 15,778.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Nifty पर Hindalco के शेयरों में सबसे ज्यादा 10.17 फीसद, Tata Steel में 6.81 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। SBI, Bajaj Finserv और JSW Steel के शेयरों में भी काफी अधिक तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर Maruti, Powergrid, Bajaj Auto, ITC और Coal India के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
Read More ;Rolex Rings IPO: आज खुलेगा रोलेक्स रिंग्स का IPO, कंपनी की 731 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना
Source :