सार
आज सुबह से बचाव अभियान फिर से शुरू हो गया है। जिला प्रशासन और अन्य सुरक्षाबलों जैसे सेना, एसडीआरएफ के सहयोग से किश्तवाड़ पुलिस द्वारा शुरू किए गए बचाव कार्यों का नेतृत्व कर रहा है।
विस्तार
किश्तवाड़ में आई आपदा में लापता लोगों का पता लगाने के लिए कई टीमें जुटी हुई हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की एक संयुक्त टीम सड़क मार्ग से जम्मू से किश्तवाड़ के लिए रवाना हुई है। इसके साथ ही बचाव उपकरणों के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ कर्मियों की दूसरी टीम ने तकनीकी हवाई अड्डे जम्मू से उड़ान भरी, जोकि किश्तावाड़ पहुंच चुकी है। बचाव कार्य जारी है। एयरफोर्स के जवानों ने दो घायलों को होंजड़ से किश्तवाड़ पहुंचाया है। मौसम साफ होने पर बचाव कार्य में तेजी आई है।
एडीजीपी जम्मू जोन मुकेश सिंह के साथ मंडलायुक्त जम्मू राघव लंगर स्थिति का जायजा लेने, चल रहे बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा करने के लिए किश्तवाड़ से होंजड़ दच्छन के लिए रवाना हो गए हैं। डीआईजी डीकेआर रेंज उदयभास्कर आईपीएस और जिला उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा भी उनके साथ हैं।
इस बीच जिला पुलिस ने गांव के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत और बचाव सामग्री की प्राप्ति और प्रेषण के लिए डंगडीरू और सोंदर में शिविर स्थापित किए हैं। इस उद्देश्य के लिए डीपीएल किश्तवाड़ से विशेष टीमों का गठन और प्रतिनियुक्ति की गई हैं।
लापता व्यक्तियों का विवरण…
खुर्शीद अहमद पुत्र मोहम्मद इकबाल, आयु 31 वर्ष
फ़िदा हुसैन पुत्र मोहम्मद रमज़ान, आयु 26 वर्ष
मोहम्मद शरीफ पुत्र गुलाम रसूल, आयु 40 वर्ष
अलमीना तस्बसुम पुत्री मोहम्मद इकबाल, आयु 22 वर्ष
माता बेगम पत्नी लाला तांत्री, आयु 45 वर्ष
गुलाम मोहम्मद पुत्र रसूल, आयु 70 वर्ष
फजल हुसैन पुत्र रुस्तम अली चोपन, आयु 18 वर्ष
तारिक हुसैन पुत्र नज़ीर अहमद, आयु 50 वर्ष
तारिक हुसैन के साथ जरीना बेगम, आयु 40 वर्ष
माता बेगम पत्नी गुलाम रसूल, आयु 45 वर्ष
फातिमा बेगम पत्नी गुलाम अहमद, आयु 56 वर्ष
बशीर अहमद पुत्र रुस्तम अली, आयु 45 वर्ष
बेगम पत्नी अब्दुल रहमान, आयु 45 वर्ष
शरीफा बेगम पत्नी गुलाम मोहम्मद, आयु 38 वर्ष
शाकिर हुसैन पुत्र गुलाम अहमद, आयु 22 वर्ष
गुलाम अहमद पुत्र अब्दुल अजीज, आयु 65 वर्ष
जुबैदा बानो पुत्री गुलाम अहमद, आयु 25 वर्ष
खालिद पुत्र हाजी गामी
साजा बेगम पत्नी गुलाम मोहिदीन, आयु 60 वर्ष