STOCK MARKET

तत्व चिंतन ने कर दिया पैसा डबल, अब इन दो IPO में मिल सकता है 50 फीसदी तक का रिटर्न

तत्व चिंतन (Tatva Chintan) के IPO से लोगों का पैसा डबल हो गया है. शानदार लिस्टिंग के बाद शेयर इश्यू प्राइस 1083 रुपए के मुकाबले 125 फीसदी तक चढ़ गया. अब जानिए उन दो IPO के बारे में जहां कमाई का मौका मिल सकता है.

कहते हैं शेयर मार्केट में अगर आपका सिक्का चले जाए तो ये अमीर बना देता है. वहीं, एक गलत कदम सब छीन लेता है. लेकिन आज लाखों लोगों की किस्मत खुल गई. सुबह 10 बजते ही उन पर लक्ष्मी जी मेहरबान हो गईं. जिस-जिस को तत्व चिंतन का आईपीओ मिला, उनका पैसा दोगुने से भी ज्यादा हो गया. तत्व चिंतन का इश्यू प्राइस था 1083 रुपए प्रति शेयर और ये आज (29 जुलाई 2021) 2534 रुपए तक पहुंच गया. हालांकि, तत्व चिंतन जैसे आईपीओ कम ही होते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों को पैटर्न देखें तो निवेशकों को कई IPO में जबर्दस्त मुनाफा हुआ है.

अब इन दो IPO में मिलेगा मौका?

इस समय दो IPO खुले हुए हैं. पहला है ग्लेनमार्क लाइफसाइंसेस और दूसरा है रोलेक्स रिंग्स. ग्लेनामार्क कंपनी दवाओं के लिए कच्चे माल बनाने के कारोबार में है, जबकि रोलेक्स रिंग्स ऑटोमोटिव पार्ट बनाने वाले कंपनी है. दोनों ही कंपनियों में निवेशक रुचि ले रहे हैं और IPO में पैसा लगा रहे हैं. सुबह 11 बजे तक ग्लेनमार्क लाइफ का IPO साढ़े गुना सब्सक्राइब हो चुका था. हालांकि, इस आईपीओ में सिर्फ आज भर ही पैसा लगाया जा सकता है क्योंकि आज यह बंद हो रहा है. रोलेक्स रिंग्स का आईपीओ 28 से 30 जुलाई तक खुला है और आज सुबह 11 बजे तक पांच गुना सब्सक्राइब हो चुका है.

कितने मुनाफे की उम्मीद?

आईपीओ कितना ऊपर खुल सकता है इस बात के संकेत उसके ग्रे मार्केट प्रीमियम से मिलते हैं. ग्रे मार्केट एक अनौपचारिक प्लेटफॉर्म है जहां IPO लिस्ट होने से पहले शेयरों की खरीद-फरोख्त शुरू हो जाती है. फिलहाल ग्लेनमार्क लाइफसाइंसेस का ग्रे मार्केट प्रीमियम, इश्यू प्राइस 870 रुपए पर करीब 20 परसेंट ऊपर यानी 150 रुपए के आसपास चल रहा है. वहां रोलेक्स रिंग्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम 50 प्रतिशत ऊपर यानी 1350-1360 रुपए के बीच चल रहा है. रोलेक्स रिंग्स का इश्यू प्राइस ₹880-900 प्रति शेयर है.

दोनों की लिस्टिंग कब?

रोलेक्स रिंग्स 09 अगस्त को शेयर मार्केट में लिस्ट होगा, जबकि ग्लेनमार्क लाइफसाइंसेस का IPO 06 अगस्त को लिस्ट होगा. ऐसे में अगर आप चाहें तो दोनों इश्यू में पैसा लगाकर तत्व चिंतन की तरह कमाई कर सकते हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top