Meghalaya Class 12 Result 2021: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने मेघालय कक्षा 12 के रिजल्ट की तारीख (MBOSE HSSLC Result 2021 Date) जारी कर दी है. MBOSE HSSLC रिजल्ट 30 जुलाई, 2021 को सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए खुद को रजिस्टर्ड किया है, वे अपना रिजल्ट एमबीओएसई की ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in और megresults.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटों के अलावा अपना रिजल्ट exametc.com पर भी देख सकते हैं.
COVID-19 स्थिति के कारण MBOSE कार्यालय, तुरा / शिलांग और यहां तक कि परीक्षा केंद्रों में रिजल्ट का प्रदर्शन नहीं होगा. सभी स्ट्रीम- साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम का रिजल्ट एक ही तारीख और एक ही समय पर घोषित किया जाएगा.
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, तुरा द्वारा आयोजित एचएसएसएलसी परीक्षा, 2021 (विज्ञान, वाणिज्य और व्यावसायिक) का रिजल्ट 30-07-2021 को सुबह 11:00 बजे घोषित किया जाएगा. COVID-19 स्थिति के कारण MBOSE कार्यालय, तुरा / शिलांग और यहां तक कि परीक्षा केंद्रों में परिणामों का प्रदर्शन नहीं होगा. ”
Meghalaya Class 12 Result 2021 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: छात्र एमबीओएसई की ऑफिशियल वेबसाइट megresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें.
स्टेप 6: भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें.
कल आएगा इस राज्य के 12वीं का रिजल्ट
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा कल इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. एमपी बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा. उम्मीदवार एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इस साल एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा को कोरोना वायरस महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था.
परीक्षा में भाग लेने के लिए लगभग 8 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. कक्षा 12वीं की एमपी बोर्ड परीक्षा रद्द करने के निर्णय की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि छात्रों का जीवन हमारे लिए अनमोल है. उनके करियार की चिंता हम बाद में करेंगे. मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 के छात्रों का रिजल्ट कक्षा 10 के पांच विषयों में उनके प्रदर्शन के आधार पर घोषित किए जाएंगे.