TECH

एपल ने iPhone और iPad यूजर्स के लिए जारी किया नया अपडेट, सिक्योरिटी से जुड़ा है मामला

Apple ने अपने iPhone, iPad और Mac डिवाइस के लिए iOS 14.7.1, iPadOS 14.7.1 और macOS Big Sur 11.5.1 अपडेट जारी कर दिया है. कंपनी ने इस अपडेट को सभी तरह के बग को फिक्स करने के लिए रोलआउट किया है. इसलिए जरूरी है कि सभी iPhone, iPad और Mac यूजर्स इस अपडेट को इंस्टॉल कर लें और सभी तरह के बग को फिक्स कर अपने फोन को किसी भी डेटा ब्रीच से बचा लें. macOS Big Sur 11.5.1 भी कुछ छोटे बग्स को फिक्स करता है जो पिछले सप्ताह macOS Big Sur 11.5 के रिलीज के बाद आया था.

IOS 14.7.1, iPadOS 14.7.1, और macOS Big Sur 11.5.1 अपडेट एक ऐसे एप्लिकेशन के साथ एक समस्या को ठीक करते हैं जो कर्नेल प्रिविलेजेज के साथ मनमाने कोड को एग्जीक्यूट करने में सक्षम कर सकता है जिससे किसी को आपके डिवाइस को हैक करने की परमिशन मिल सकती है. Apple का कहना है कि CVE-2021-30807 वल्नेरेबिलिटी को एक्टिवली एक्सप्लॉयट किया जा सकता है.

कई बग्स को फिक्स करता है यह अपडेट

iOS 14.7.1 अपडेट बग को फिक्स करता है और iPhone पर टच आईडी को सुरक्षा देता है जिससे एपल वॉच को अनलॉक न किया जा सके. एपल के डिस्क्रिप्शन के लिखा है कि ” जब iPhone के ऑन रहने पर आप अनलॉक चालू होता है तो आपके iPhone को अनलॉक करना आपके एपल वॉच को तब तक अनलॉक रखता है जब तक आप इसे पहन रहे हैं. iOS 14.7 में एक समस्या ने Apple वॉच को अनलॉक करने के लिए टच आईडी वाले iPhone मॉडल की क्षमता को प्रभावित किया. यह समस्या iOS 14.7.1 के साथ ठीक की गई है. लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर प्राप्त करने के लिए अपने iPhone को अपडेट करें.”

इन डिवाइसेज को मिला अपडेट

ये दोनों अपडेट्स iPhone 6s और उसके ऊपर के मॉडल्स, iPad Pro के सभी मॉडल्स, iPad Air 2 और उसके बाद के मॉडल्स, iPad 5वें जेनरेशन और उसके बाद के मॉडल्स, iPad Mini 4 और उसके बाद के मॉडल्स और iPod touch (7th generation) के लिए दिए गए हैं. इसको अपडेट करने के लिए आप Settings के बाद General और फिर Software Update पर क्लिक कर अपडेट कर सकते हैं.

पुराने अपडेट के एक सप्ताह बाद आए ये अपडेट्स

macOS 11.5.1 अपडेट की अगर बात करें तो यह भी कुछ बग्स को फिक्स करता है जो पिछले macOS 11.5 अपडेट में आ गए थे. यूजर्स एपल मेन्यू में जाकर सिस्टम प्रिफरेंस को सिलेक्ट कर लेटेस्ट वर्जन में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक कर सकते हैं. ये अपडेट्स macOS Big Sur 11.5, iOS 14.7, और iPadOS 14.7 अपडेट के एक सप्ताह बाद आए हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top