सोमवार के कारोबार में भारतीय बाजारों को कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में कल सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए थे। 53000 को रि-क्लेम करने वाला सेंसेक्स अपने मोमेंटम को बरकरार नहीं रख सका। सेंसेक्स कल 100 अंकों की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। हालांकि निफ्टी कल 15800 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा, ये बुल्स के लिए अच्छा संकेत है।
कल के कारोबार में energy, realty, power, auto और telecom पर दबाव देखने को मिला। वहीं, consumer durables, healthcare, metals और IT में खरीदारी देखने को मिली।
ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो S&P BSE Midcap index सपाट बंद हुआ था। वहीं, S&P BSE Smallcap index 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
कल के कारोबार में Mahindra CIE 9 फीसदी से ज्यादा, Balaji Amines 7 फीसदी से ज्यादा और Alkyl Amines 9 फीसदी से ज्यादा की बढ़त की बढ़त दिखाने में कामयाब रहे थे। कल इन तीनों स्टॉक्स में कलऑल टाइम हाई देखने को मिला।
विकास जैन से जानें अब इन शेयरों में क्या हो आगे की रणनीति
Mahindra CIE:315 रुपए के लक्ष्य के लिए होल्ड करें
Balaji Amines:मुनाफा बुक करें या 2830 रुपए ये ट्रेलिंग स्टॉपलॉस के साथ बने रहें।
Alklyl Amines:मुनाफा बुक करें या 4100 रुपए ये ट्रेलिंग स्टॉपलॉस के साथ बने रहें।