नई दिल्ली, टेक डेस्क। RedmiBook Launch: स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी (Xiaomi) ने अपने शानदार लैपटॉप रेडमी बुक (Redmi Book) की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। रेडमी बुक लैपटॉप को 3 अगस्त 2021 के दिन भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से अगामी लैपटॉप की कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लीक्स की मानें तो यूजर्स को अगामी रेडमी बुक लैपटॉप में बड़ा डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर मिल सकता है।
RedmiBook लैपटॉप के संभावित फीचर्स
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग रेडमी बुक लैपटॉप 15.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिजॉल्यूशन 3,200×2,000 पिक्सल होगा। इस लैपटॉप में 70Whr की बैटरी दी जा सकती है, जो सिंगल चार्ज में 12 घंटे का बैकअप प्रदान करेगी। साथ ही लैपटॉप में 11th जनरेशन का Intel Core i7-11370H प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा लैपटॉप से जुड़ी कोई भी अन्य जानकारी नहीं मिली है।
RedmiBook लैपटॉप की संभावित कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगामी रेडमी बुक लैपटॉप की कीमत 30,000 से 35,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। साथ ही इसे कई कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।
बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने Mi Notebook Pro X 15 लैपटॉप को लॉन्च किया था। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 7,999 चीनी युआन यानी करीब 92,100 रुपये है। Mi नोटबुक प्रो X 15 विंडोज 10 होम पर काम करता है और इसमें 15.6 इंच 3.5K (3,456×2,160 पिक्सल)
सैमसंग E4 OLED डिस्प्ले है, जिसमें 261 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो, और 100 प्रतिशत sRGB और DCI- P3 कलर गेमट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।