अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) स्थित अहमदबाद में वस्त्रपुर झील (Vastrapur) के पास एक शख्स के हाथ से उच्चके रुपयों भरा बैग छीन कर ले गए. मिली जानकारी के अनुसार शख्स एक फाइनेंसियल फर्म में काम करता है. जिस वक्त उसके साथ यह हादसा हुआ तब वह फोन पर बात कर रहा था. अचानक एक 30 वर्षीय व्यक्ति उसकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक कर उसकी कार में घुसकर रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गया. हालांकि बाद में आरोपी, रुपयों सहित पकड़ा गया. एक वृद्ध की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया नहीं तो वह रुपये लेकर भाग गया होता. दोपहिया सवार आरोपी को तुरंत पुलिस के पास ले जाया गया.
बैग में 12 लाख रुपये थे, वहीं पुलिस ने कार में रखे 2 करोड़ रुपये भी बरामद किए. प्रभारी डीसीपी (जोन -1) हर्षद पटेल ने कहा कि घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे हुई. उन्होंने कहा, ‘नारनपुरा में ग्रो मोर सराफा ट्रेडिंग कंपनी के कर्मचारी सुनील चौहान और सतीश पाटनी ने वस्त्रपुर के एक बैंक से नकदी इकट्ठा किया और इसे अपनी कार में रखा था. इसी दौरान चांदलोदिया निवासी अंकुर मोदेसरा ने उन्हें निशाना बनाया.’
पटेल ने कहा- ‘मोदेसरा ने अपना स्कूटर उनकी कार के सामने खड़ा किया, चुपचाप चौहान के पास गया. उस वक्त चौहान फोन पर बात कर रहे थे तभी आरोपी ने उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक दिया. इससे पहले कि चौहान समझ पाते कि क्या हो रहा है, मोदेसरा कार के दूसरी तरफ चले गया. दरवाजा खोला, बैग उठाया और अपने दोपहिया वाहन की ओर दौड़ा. हालांकि, चौहान ने पीछा किया और वाहन को पकड़ लिया. जिससे 30 वर्षीय आरोपी को स्कूटर छोड़कर पैदल भागना पड़ा.’
हमने मामले की जांच उन्होंने चेक से पैसे निकाले थे- पुलिस
चश्मदीदों ने कहा कि मोदेसरा ने एक कार के पीछे छिपने की कोशिश की, लेकिन एक बुजुर्ग ने हंगामा देखा और वस्त्रपुर पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पटेल ने कहा कि पुलिस जांच करेगी कि क्या मोदेसरा, इससे पहले भी किसी अन्य लूट या अपराध में शामिल था या नहीं.
वहीं फर्म के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘आरोपी ने केवल एक बैग लूटने का प्रयास किया जिसमें लगभग 12 लाख रुपये थे.’ हालांकि, पुलिस ने कार में रखे 2 करोड़ रुपये भी जब्त कर लिए. इस बारे में पटेल ने कहा, ‘, इसलिए यह साफ तौर पर एक लेदेन है.’