AXIS BANK के मुनाफे में 94 प्रतिशत तो ब्याज आय में 11 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। हालांकि SLIPPAGES बढ़ने से नतीजे अनुमान से कम रहे। प्राइवेट सेक्टर की दिग्गज बैंक AXIS BANK के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा (Net profits) 94 प्रतिशत बढ़कर 2160.2 करोड़ रुपये रहा जिसके 2575.1 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 1112.2 करोड़ रुपये रहा था।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) 11 प्रतिशत बढ़कर 7760.3 करोड़ रुपये रही जिसके 7848.4 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 6985.2 करोड़ रुपये रही थी।
Brokerages on Axis Bank
एक्सिस बैंक के नतीजों के बाद ब्रोकरेजेस ने इस स्टॉक पर राय देते हुए कहा है कि बैंक का मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा जबकि रेवेन्यू में उम्मीद से कम कमी आई है। बैंक का 34.7 प्रतिशत EBITDA मार्जिन 14 तिमाहियों की ऊंचाई पर है। सालाना आधार पर रेजिडेशियल प्रदर्शन मजबूत रहा जबकि प्री-सेल्स 6 गुना रही। वहीं अधिक प्रोविजनिंग की वजह से नतीजे अनुमान से कम रहे। इसके आगे बेहतर PPoP और कम क्रेडिट कॉस्ट से नतीजे सुधरेंगे। ब्रोकरेजेस के अनुमान के मुताबिक FY23 तक PPoP में 15 प्रतिशत CAGR ग्रोथ संभव है।
CLSA की Axis Bank पर राय
CLSA ने Axis Bank पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1050 रुपये तय किया है।
MS की Axis Bank पर राय
MS ने Axis Bank पर ओवरवेट की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1000 रुपये तय किया है।
Citi की Axis Bank पर राय
Citi ने Axis Bank पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 925 रुपये तय किया है।