TECH

Smartphone Under 20000: नए स्मार्टफोन के लिए 20 हजार के बजट में ये हैं दमदार प्रोसेसर और बैटरी वाले लेटेस्ट ऑप्शंस

5G mobaile

भारत में हाल ही में कई 5G कनेक्टिविटी से लैस स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जिनकी कीमत 20 हजार रुपये के आसपास है. ऐसे में हम आपके लिए सजेशंस लेकर आए हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं.

टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. अब जमाना 5G का है और इसी वजह से अब स्मार्टफोन कंपनियां 5G कनेक्टिविटी वाले फोन लॉन्च करने पर जो दे रही हैं. अगर आपको नया 5G फोन खरीदना है तो 20 हजार या उससे कम की कीमत में आपको कई लेटेस्ट फीचर्स मिल जाएंगे. भारत में पिछले कुछ समय में इस रेंज के अंदर कई शानदार फोन लॉन्च हुए हैं. अगर आपका भी नए फोन के लिए बजट 20 हजार या उसके आस-पास है तो नीचे दिए गए सजेशंस में से किसी को सलेक्ट कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में.

Vivo Y72 5G
Vivo Y72 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080×2,408) पिक्सल है. ये 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रॉसेसर से लैस है. वीवो का ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड FunTouch OS 11 पर काम करता है. इसमें 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Vivo Y72 5G में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. वहीं इसमें 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. Vivo Y72 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये से थोड़ी से ज्यादा है

Oppo A74 5G
Oppo A74 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 SoC प्रोसेसर से लैस है. ओप्पो के इस फोन में 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज दी गई है. Oppo A74 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा. दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Oppo A74 5G में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी कीमत की कीमत 17, 990 रुपये है.

Samsung Galaxy F62
Samsung Galaxy F62 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच की सुपर OMLED डिस्प्ले दी गई है. फोन 6GB, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. ये फोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें 7 नैनोमीटर प्रोसेस टेक्नोलॉजी से लैस Exynos 9825 प्रोसेसर का यूज किया गया है. फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F62 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर पंच-होल कट-आउट डिजाइन दिया गया है. पावर के लिए इसमें 7000mAh की बड़ी और दमदार बैटरी दी गई है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन की कीमत 17, 999 रुपये कीमत है.

Realme 8 Pro
Realme 8 Pro में 6.4 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. ये फोन एंड्रॉय 11 बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आप बढ़ा भी सकते हैं. ये फोन इनफिनिट ब्लैक और इनफिनिट ब्लू कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. फोटोग्राफी की बात करें तो Realme 8 Pro में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल ब्लैक ऐंड वाइट सेंसर दिया गया है. सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 4500mAh बैटरी दी गई है, जो 50 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. इसे आप 17,999 रुपये में घर ला सकते हैं.

iQOO Z3 5G
iQOO Z3 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,408 पिक्सल है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर से लैस है. फोन में 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB बढ़ाया भी जा सकता है. iQOO Z3 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ दिया गया है. वहीं 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.  iQOO Z3 5G स्मार्टफोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G ड्यूल बैंड, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ v5.1, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन के लिए आपको 19, 990 रुपये चुकाने होंगे. 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top