कोलेबिरा के कांग्रेस विधायक नमन बिक्सल कोंगारी (Naman Bixal Kongari) दावा किया है कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनसे कई बार संपर्क किया और झारखंड की झामुमो-कांग्रेस-राजद के गठबंधन वाली सरकार को गिराने के लिए 1 करोड़ रुपये के अलावा मंत्री पद देने की पेशकश की.
रांची: झारखंड (Jharkhand) में गठबंधन सरकार के खिलाफ कथित रूप से साजिश रचने के आरोप में तीन लोगों को रांची के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद झारखंड की राजनीति में बड़ा सियासी बवाल शुरू हो गया है. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है और कांग्रेस विधायक (Congress MLA) ने दावा किया है कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनसे कई बार संपर्क किया और झामुमो-कांग्रेस-राजद के गठबंधन वाली सरकार को गिराने के लिए 1 करोड़ रुपये के अलावा मंत्री पद देने की पेशकश की.
तीन लोगों ने किया था संपर्क: कांग्रेस विधायक
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कोलेबिरा के कांग्रेस विधायक नमन बिक्सल कोंगारी (Naman Bixal Kongari) ने दावा किया है, ‘तीन लोगों ने मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से मुझसे संपर्क किया था कि वे कुछ कंपनियों के लिए काम करते हैं. मेरे मना करने के बावजूद वे नहीं माने. एक बार, उन्होंने मुझे 1 करोड़ रुपये से अधिक नकद की पेशकश की. मैंने तुरंत सीएलपी (Congress Legislature Party) के नेता आलमगीर आलम और कांग्रेस झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह (RPN Singh) को सूचित किया. मैंने इसके बारे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) जी को भी जानकारी दी थी.’
संपर्क करने वालों ने बीजेपी का लिया नाम: MLA
नमन बिक्सल कोंगारी (Naman Bixal Kongari) ने कहा कहा है, ‘इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अब तक चुप्पी साध रखी है. वहीं, आरपीएन सिंह ने कहा कि मैं इन मामलों पर मीडिया के साथ चर्चा नहीं कर सकता.’ कांग्रेस विधायक ने आगे बताया, ‘मुझसे संपर्क कर उन लोगों ने कहा कि पैसे के अलावा मुझे अल्पसंख्यक और आदिवासी मामलों से संबंधित एक मंत्री पद और समर्थन मिलेगा. इसके साथ ही उन लोगों ने यह भी बताया कि वे बीजेपी के लिए ऐसा कर रहे हैं. हालांकि, बीजेपी के किसी भी कार्यकर्ता ने मुझसे संपर्क नहीं किया.’
संपर्क करने वालों का चेहरा याद नहीं: नमन बिक्सल कोंगारी
कांग्रेस विधायक नमन बिक्सल कोंगारी (Naman Bixal Kongari) ने गिरफ्तार किए गए युवकों को लेकर कहा, ‘मैं इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता कि गिरफ्तार किए गए तीन लोग वही लोग थे, जिन्होंने मुझसे सरकार गिराने को लेकर संपर्क किया था. मुझे उनके चेहरे याद नहीं है.’
गिरफ्तार युवकों ने किए कई खुलासे
कांग्रेस के बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की शिकायत पर रांची के कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था. इसके दो दिन बाद शनिवार को अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों ने कई खुलासे किए हैं और पूछताछ में बताया है कि साजिश में झारखंड के तीन विधायक, दो पत्रकार व बिचौलिए शामिल थे. दिल्ली में तीनों विधायकों से लेनदेन की डील भी हुई थी. एक करोड़ एडवांस का वादा भी किया गया था.