केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव ने लोकसभा में बताया है कि आरबीआई ने 1 जनवरी 2022 से बैंकों को कस्टमर चार्ज के रूप में ग्राहकों से 21 रुपये वसूलने की इजाजत दे दी है.
ATM Transaction Fee Hikes: एटीएम से कैश निकालते हैं तो यह जानकारी आपके बड़े काम की है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है. केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) ने लगभग 9 वर्षों के बाद एटीएम ट्रांजैक्शन के लिए इंटरचेंज शुल्क बढ़ाने की अनुमति दे दी. यह निर्णय जून में लिया गया था.
इस बारे में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड ने लोकसभा में एटीएम लेनदेन से जुड़े नियमों के बारे में किए गए सवालों के जवाब में इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि आरबीआई ने 1 जनवरी 2022 से बैंकों को कस्टमर चार्ज के रूप में ग्राहकों से 21 रुपये वसूलने की इजाजत दे दी है. फिलहाल बैंकों को इसके लिए अधिकतम 20 रुपये तक चार्ज करने की अनुमति है.