TECH

मोबाइल हो गया है चोरी तो वापस पाने में अब सरकार करेगी मदद, बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली: मोबाइल फोन मौजूदा समय में हमारे रोजमर्रा के जीवन का सबसे अहम हिस्सा है. हम बैंकिंग, पढ़ाई, दफ्तर के कई काम इसकी मदद से निपटाते हैं. यदि आपका मोबाइल कहीं गुम हो गया है या फिर चोरी हो गया है, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आप अपने चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करा सकते हैं. वहीं अगर आपका मोबाइल फोन आपको प्राप्त हो जाए तो उसे अनलॉक करा सकते हैं. टेलीकम्युनिकेशन्स डिपार्टमेंट  ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया है. इस प्रोजेक्ट को खोए या चोरी हुए फोन को सभी मोबाइल नेटवर्क पर ब्लॉक करने, चोरी को हतोत्साहित करने और ऐसे फोन का पता लगाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.

ऐसे कराएं फोन ब्लॉक
-ब्लॉक कराने के लिए आपको https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp पर विजिट करना है
-होमपेज पर आपको ब्लॉक स्टोलेन/लॉस्ट मोबाइल का एक लाल रंग का बटन दिखेगा.
-उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा
-आपको मोबाइल नंबर, IMEI 1/IMEI 2, फोन की कंपनी और मॉडल, चोरी हुए फोन का बिल जैसी कई अन्य जानकारियां भरनी होगी.
-सारी जानकारियों को भरने के बाद सबमिट कर दें.

Read More:-Poco F3 GT launched: Key specs, top features, sale details, price in India

ऐसे करें अनलॉक
कई बार ऐसा होता है कि फोन ब्लॉक कराने के कुछ दिनों बाद आपको मिल जाता है. ऐसे में आप फोन को अनलॉक भी करा सकते हैं. जिससे आप इसका दोबारा इस्तेमाल कर सकें.
-आपको https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp वेबसाइट पर जाना है
-इस वेबसाइट पर Un-Block Found Mobile का हरे रंग का बटन है
-इस बटन को क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा
-इसमें फोन ब्लॉक के दौरान मिली रिक्वेस्ट आई भरनी है
-आपको मोबाइल नंबर भरना है जो ब्लॉक के समय दिया था
-आपको ओटीपी मंगाने के लिए एक दूसरा मोबाइल नंबर भी देना है
-सब भरने के बाद सबमिट कर दें

ये बातें जरूर ध्यान रखें
-मोबाइल खरीदने के समय का बिल आपके पास हो
-मोबाइल चोरी की एफआईआर दर्ज कराई हो
-मोबाइल अनलॉक कराने के समय आपके पास ब्लॉक कराने के समय के डिटेल हो

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top