NEWS

भारत में बीते 24 घंटों में सामने आए 39,097 नए मामले, 546 संक्रमितों की हुई मौत

नई दिल्‍ली, एएनआइ। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दर स्थिर-सी नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन 30 से 40 हजार संक्रमित सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 39,097 नए मामले सामने आए हैं और 546 लोगों की इस दौरान मौत हुई है। 35,087 लोगों ने पिछले 24 घंटों में इस जानलेवा वायरस को मात दी है। अब तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 3,13,32,159 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 546 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,20,016 हो गई है।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों का रिकवरी रेट भी अच्‍छा है। 35,087 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,05,03,166 हो गई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,08,977 रह गई है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण को काबू में करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। एक तरफ कोरोना की जांच पर ध्‍यान दिया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर वैक्‍सीनेशन कार्यक्रम भी पूरी क्षमता के साथ चलाया जा रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,31,266 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 45,45,70,811 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,67,799 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 42,78,82,261 हो गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top