Sarkari Jobs : केरल एग्रो मशीनरी कॉर्पोरेशन भर्ती 2021 के तहत आठवीं पास के लिए सरकारी नौकरी के शानदार मौके हैं. विज्ञापन में कहा गया है कि वर्क असिस्टेंट भर्ती के लिए अभ्यर्थी की फिजिक अच्छी होनी चाहिए.
नई दिल्ली. केरल एग्रो मशीनरी कॉर्पोरेशन (KAMCO) लिमिटेड ने वर्क असिस्टेंट के 83 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है. सरकारी नौकरी के इच्छुक युवा केरल एग्रो मशीनरी कॉर्पोरेशन की वेबसाइट https://www.kamcoindia.com/ पर जाकर 18 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. वर्क असिस्टेंट पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास मांगी गई है. साथ ही अभ्यर्थी की अच्छी फिजिक होनी भी जरूरी है. इस पद के लिए दिव्यांग अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकते. बता दें कि केरल एग्रो मशीनरी की स्थापना 1973 में की गई थी. यह केरल एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन की सब्सिडरी कंपनी थी. जिसके केरल सरकार ने 1986 में अधीन काम करने लगी.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन की शुरुआत- 14 जुलाई 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 18 अगस्त 2021
वर्क असिस्टेंट के कुल पदों की संख्या- 83
आवश्यक योग्यता
– अभ्यर्थी का कम से कम आठवीं पास होना जरूरी. ग्रेजुएशन करने वाले आवेदन नहीं कर सकते.
– अभ्यर्थी की अच्छी फिजिक होनी चाहिए.
– दिव्यांग अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकते.
आयु सीमा- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष होनी चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले केरल एग्रो मशीनरी कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट kamcoindia.com पर जाएं
– लेकिन इससे पहले केरल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.keralapsc.gov.in पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना है.
– अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करके आवेदन करें
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को डायरेक्ट रिक्रूट किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को शुरुआत में दो साल तक ट्रेनी के रूप में नियुक्त किया जाएगा. इसमें एक साल का प्रोबेशन होगा.