ये हंगामा कभी ये आपको संजीदा कर देता है तो कभी हंसा के चला जाता है। सच तो यही है कि इसके बगैर जिंदगी की रौनक फीकी पड़ जाती है। शेयर मार्केट भी हंगामे से अछूता नहीं रहा है। बीते जमाने में शेयरों की बोली के लिए जब रिंग में लोग इक्ठठा होते थे। तब भी शोर मचता था। चढ़ते-गिरते भावों पर खूब हंगामा होता था।
इन दिनों भी शेयर मार्केट में हंगामा मचा है। कहीं शेयरों में रिकॉर्ड तेजी तो कहीं कमाल के NEW AGE बिजनेस IDEAS की धूम मची है। हर कोई इन बेहतरीन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए हंगामा मचा रहा है। फिर आप चुप क्यों बैठे हैं। जब हर तरफ हंगामा बरपा है।
इस खास शो में सीएनबीसी-आवाज़ के साथ निवेशकों और दर्शकों को अपनी कमाई की शानदार पिक्स बताने के लिए Market Expert Ambareesh Baliga, AUM Capital के Rajesh Agarwal, Motilal Oswal के Siddhartha Khemka जुड़ गये हैं।
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा का कमाई वाला शेयरः GREAVES COTTON
अंबरीश ने कहा इस स्टॉक में पोजीशन बनायें। ये छोटे डीजल इंजन मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा प्लेयर है। कंपनी 3 व्हीलर के लिए इंजन बनाती है। इसके अलावा पंप, Tillers, जनरेटर मैन्युफैक्चरिंग भी करती है। कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी एंट्री ली है। कंपनी द्वारा 700 करोड़ रुपये के निवेश से क्षमता विस्तार करने की योजना है। वहीं पिछले साल इलेक्ट्रिक स्कूटर, ई-रिक्शा भी लॉन्च किया है। कंपनी को Fame II का दायरा बढ़ने से फायदा मिलेगा।
AUM Capital के राजेश अग्रवाल का कमाई वाला शेयरः BSE
राजेश ने कहा कि बीएसई का स्टॉक खरीदें। नए Demat खुलने से ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ने की संभावना है। स्मार्टफोन, ट्रेड का सरलीकरण पॉजिटिव ट्रिगर साबित होगा। इसके अलावा CDSL में कंपनी की बड़ी होल्डिंग है जिसका इसे फायदा मिलेगा।
Read More:-How to manage risks vis-a-vis stock market
Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका का कमाई वाला शेयरः JUBILANT FOOD
सिद्धार्थ ने कहा Jubilant Food में खरीदारी करने पर लंबी अवधि में 3630 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इस कंपनी का ग्रोथ के लिहाज से भारतीय QSR (Quick service restaurant) इंडस्ट्री में बड़ा नाम है। भारत में अगले 5-10 साल में QSR में अच्छी ग्रोथ संभव है। कंपनी का FY22 में 150–175 स्टोर खोलने का लक्ष्य है। कंपनी का Food Tech कंपनी बनने पर फोकस है।
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा का कमाई वाला शेयरः HPL ELECTRIC
अंबरीश ने कहा इस स्टॉक में खरीदारी करें इसमें 100 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। ये कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट का मार्केट लीडर है। ये 40 साल पुराना भरोसेमंद ब्रांड है। इसका इलेक्ट्रिक मीटर में 20 प्रतिशत मार्केट शेयर है। वहीं स्विट सेगमेंट में 50 प्रतिशत मार्केट शेयर है। जबकि LED लाइट में 5वां सबसे बड़ा मैन्चुफैक्चरर है। इतना ही नहीं कंपनी की स्विच गियर, वायर और केबल में भी मौजूदगी है। कंपनी को स्मार्ट मीटर को बढ़ावा से काफी फायदा मिलेगा। अनुमान के मुताबिक 25-30 करोड़ मीटर स्मार्ट मीटर में बदलेंगे।
अंबरीश ने आगे कहा कि कंपनी को चीन पर सख्ती से कंपनी को फायदा मिलेगा। स्मार्ट मीटर से 15000 करोड़ की आय संभव है। पिछली तिमाही में स्मार्ट मीटर आय में 17 प्रतिशत की ग्रोथ नजर आई थी। कंपनी के मार्जिन भी 38 प्रतिशत के दमदार लेवल पर है। वहीं कंपनी की ऑर्डर बुक 354 करोड़ रुपये है। कंपनी को इसके आगे क्षमता विस्तार पर खर्च नहीं करना है। दूसरी तरफ FY23 के लिए 8.25 रुपये EPS मुमकिन है।
Read More:-Stock Market से कैसे बनें अमीर? ध्यान रखें वॉरेन बफे के ये 5 गोल्डेन टिप्स
AUM Capital के राजेश अग्रवाल का कमाई वाला शेयरः BALAJI TELE
राजेश ने इस स्टॉक में खरीदारी की राय दी है। उन्होंने कहा कि वेब-सीरीज के नए दौर में Content is King का जमाना है। ये कंपनी एक बड़ी Content Creator है। इस कंपनी की OTT, Content Creation और फिल्मों में अच्छी पकड़ है।
Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका का कमाई वाला शेयरः INFO EDGE
सिद्धार्थ ने कहा कि इंफो एज के स्टॉक में खरीदारी करें इसमें 5865 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। कंपनी की FY22 में मजबूत आय ग्रोथ नजर आई है। आने वाले दिनों में जॉब ग्रोथ, इन्वेंट्री सेल संभव है। इसके अलावा FY22E/FY23E में 25 प्रतिशत आय ग्रोथ की संभावना है। कंपनी के पास 99acres.com, Policybazaar.com जैसे बड़े प्लेटफॉर्म हैं। इसके अलावा Jeevansathi.com जैसा बड़ा प्लेटफॉर्म भी है। वहीं Zomato में कंपनी की 18.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है।