ज्वैलरी खरीदने और गोल्ड में निवेश का प्लान कर रहे निवेशकों के मन सवाल है कि क्या गोल्ड खरीदने का सही वक्त है
Gold Price: देश भर के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 48000 रुपये के पार चल रहा है। ऐसे में शादी के लिए ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे लोगों और गोल्ड में निवेश का प्लान कर रहे निवेशकों के मन में यही बड़ा सवाल है कि क्या यह समय निवेश के लिए सही है। अभी निवेश करने पर गोल्ड पर रिटर्न मिलेगा या नहीं। इस बारे एक्सपर्ट का माना है कि गोल्ड की कीमत दिवाली तक 60,000 रुपये तक पहुंच सकती है।
बीते साल जुलाई को सोने का भाव 49,400 रुपये के करीब था। अगर बीते साल से तुलना करें तो सोने का भाव 1,200 रुपये कम है। वहीं, अगर चांदी की बात करें तो इसमें 12000 रुपये से अधिक का उछाल आया है। जुलाई 2020 में चांदी का रेट 55000 रुपये के आसपास बना हुआ था। अगर सोने के बात करें तो सोने 56,254 रुपये के पीक पर पहुंचा था और चांदी का भाव 66,980 रुपये तक पहुंचा था। अगर सोने के पीक की बात करें, तो सोने का भाव अपने पीक से करीब 8000 रुपये कम है।
कल 20 जुलाई को बुलियन मार्केट में सोने का भाव 48351 रुपये रहा जबकि चांदी का भाव 67302 रुपये रहा। अगर एक्सपर्ट की बात करें तो उनके मुताबिक सोने की कीमत में अभी और उछाल देखने को मिल सकता है।
IIFL के कमोडिटी और करेंसी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में भी सोना निवेशकों की पसंद बना हुआ है। ये दिवाली तक 550000 रुपये तक पहुंच सकता है। केडिया कमोडिटिज के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि सोने का भाव दिवाली तक 55000 से 60000 रुपये तक पहुंच सकता है। वहीं, चांदी का रेट 68000 रुपये से 72000 रुपये के बीच रह सकता है।