Whatsapp पर इस ट्रिक से आप बिना ऑनलाइन हुए भी चैटिंग कर सकते हैं. किसी को पता नहीं चलेगा कि आप ऑनलाइन है. उसके लिए आपको थर्ड पार्टी एप की मदद लेनी होगी. इस स्टेप्स को फॉलो कर आप भी इस मजेदार ट्रिक को अपना सकते हैं…
Whatsapp Tips And Tricks: वॉट्सएप ने लोगों की लाइफ को आसान बना दिया है. कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच लोग वॉट्सएप के जरिए ही परिवार और दोस्तों से जुड़े हुए हैं. यंग गर्ल्स और बॉयज भी इस एप का खूब इस्तेमाल करते हैं. अगर आप रात भर पार्टनर या भी खास दोस्त से बात करना चाहते हैं और नहीं चाहते कि माता-पिता को पता चले, तो आप इस खास फीचर्स को ऑन कर सकते हैं. उसके बाद आप रात-भर पार्टनर से चैटिंग कर सकेंगे और आपके माता-पिता को ऑनलाइन स्टेटस नहीं दिखेगा. ऐसे में उनको पता ही नहीं चलेगा कि आप ऑनलाइन है या नहीं. आइए बताते हैं इस मजेदार ट्रिक के बारे में…
लेनी होगी थर्ड पार्टी एप की मदद
वॉट्सएप पर बिना ऑनलाइन दिखे भी आप चैटिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको थर्ड पार्टी एप की मदद लेनी होगी. आपको प्ले स्टोर से WA Bubble For Chat एप डाउनलोड करना होगा. उसके बाद आपको नीचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
इन स्टेप्स को करें फॉलो:
1. आपको प्ले स्टोर से सबसे पहले WA Bubble For Chat एप डाउनलोड करना होगा.
2. डाउनलोड होने के बाद एप ऐक्सेसिबिलिटी परमिशन मांगा जाएगा, जिसको आपको अलाउ कर देना है.
3. वॉट्सएप पर आने वाले मैसेज आपको बबल्स में नजर आएंगे.
4. अगर आप यहां चैटिंग करेंगे, तो आप ऑनलाइन नहीं आ पाएंगे और ऑफलाइन रहने के बाद भी चैट कर पाएंगे.
5. इस एप के जरिए आप वॉट्सएप को खोले बिना, चैट कर सकेंगे.
बता दें, वॉट्सएप आपको इस तरह के फीचर नहीं देता है. हमने आपको सिर्फ जानकारी के लिए इस एप के बारे में बताया है. अगर आपको इस एप पर विश्वास नहीं है, तो बिल्कुल डाउनलोड न करें.