सेलर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थियों का जन्म 1 अप्रैल 2001 से 30 सितंबर 2004 के बीच होना चाहिए.
नई दिल्ली. Indian Navy MR Recruitment 2021: भारतीय नौसेना में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. भारतीय नौसेना की तरफ से सेलर के 350 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की योग्यता
सेलर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थियों का जन्म 1 अप्रैल 2001 से 30 सितंबर 2004 के बीच होना चाहिए.
ऐसे होगा चयन
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और पीएफटी के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा और पीएफटी के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग योग्यता परीक्षा (10वीं परीक्षा) के प्रतिशत के आधार पर की जाएगी. कट ऑफ अंक एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न हो सकते हैं. क्योंकि रिक्तियां प्रदेश के हिसाब से निर्धारित की गई हैं.
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.