चीनी स्मार्टफोन कंपनियां हमेशा नई से नई यूजर फ्रेंडली तकनीकों की तलाश में रहती हैं। इस बीच वीवो ने अपनी Vivo S सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च किया है।
चीनी स्मार्टफोन कंपनियां हमेशा नई से नई यूजर फ्रेंडली तकनीकों की तलाश में रहती हैं। इस बीच वीवो ने अपनी Vivo S सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने Vivo S10 और Vivo S10 Pro स्मार्टफोन्स को अपने घरेलू बाजार चीन में लॉन्च किया है। इस फोन में सेल्फी कैमरे को लेकर नया प्रयोग किया गया है। फोन में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कीमत की बात करें कंपनी ने Vivo S10 स्मार्ट फोन को 2,799 चीनी युआन में उतारा है। इसकी कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 32,300 रुपये होगी। इस कीमत में फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। वहीं फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 34,600 रुपये होगी। वहीं, दूसरी ओर Vivo S10 Pro स्मार्टफोन के सिंगल 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 3,399 युआन है। भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करें तो यह लगभग 39,200 रुपये बैठता है। दोनों ही Vivo फोन की सेल चीन में 23 जुलाई से शुरू होगी।
अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो वीवो एस10 फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित आरिजिन ओएस 1.0 पर काम करता है। इस फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइंड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है।